Rupee vs Dollar : सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा रुपया, शुरुआती कारोबार में मामूली मजबूती
Rupee vs Dollar : कमजोर डॉलर और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों से शुक्रवार को रुपये ने मामूली राहत पाई और 88.70 प्रति डॉलर पर पहुंचा. हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की मजबूती को थाम दिया. इस बीच शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 329 अंक और निफ्टी 105 अंक लुढ़क गया.
Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मामूली सुधार के साथ 88.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह स्तर बृहस्पतिवार के बंद भाव 88.76 प्रति डॉलर की तुलना में छह पैसे मजबूत है. विश्लेषकों के अनुसार, रुपया को कमजोर अमेरिकी डॉलर और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी सकारात्मक उम्मीदों से सहारा मिला.
हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की गई बिकवाली और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी ने रुपये की मजबूती को सीमित कर दिया. एफआईआई ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,995.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.22% बढ़कर 69.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
डॉलर सूचकांक में गिरावट
अमेरिकी डॉलर की मजबूती को मापने वाले डॉलर इंडेक्स में 0.17% की गिरावट आई और यह 98.38 अंक पर आ गया. इससे उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं, खासकर रुपये को सहारा मिला.
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 329.66 अंक गिरकर 80,830.02 अंक पर पहुंचा और निफ्टी भी 105.7 अंक फिसलकर 24,785.15 अंक पर आ गया.
Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ता 58% तक बढ़ने की संभाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
