अमेरिका के बैंकिंग संकट के बाद RBI गवर्नर ने बैंकों को चेताया, कहा- संपत्ति-देनदारी असंतुलन के प्रति रहे सतर्क

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों को किसी भी तरह के परिसंपत्ति-देनदारी असंतुलन के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा ि दोनों तरह के अंसतुलन वित्तीय स्थिरता के लिए हानिकारक हैं.

By Agency | March 17, 2023 11:02 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बैंकों को किसी भी तरह के परिसंपत्ति-देनदारी असंतुलन के प्रति आगाह किया. आरबीआई गर्वनर ने कहा, दोनों तरह के अंसतुलन वित्तीय स्थिरता के लिए हानिकारक हैं. उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में जारी संकट इस तरह के असंतुलन से पैदा हुआ है.

हमें डरने की कोई जरूरत नहीं: शक्तिकांत दास

आरबीआई गवर्नर ने कोच्चि में वार्षिक के पी होर्मिस (फेडरल बैंक के संस्थापक) स्मारक व्याख्यान में कहा कि घरेलू वित्तीय क्षेत्र स्थिर है और महंगाई का बुरा दौर पीछे छूट गया है. विनिमय दरों में जारी अस्थिरता के कारण बाहरी लोन चुकाने की क्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में शक्तिकांत दास ने कहा कि हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा बाहरी ऋण प्रबंधन योग्य है. डॉलर की मजबूती से हमारे लिए कोई समस्या नहीं है.

भारत की G20 अध्यक्षता पर केंद्रित रहा आरबीआई गर्वनर का भाषण

गौरतलब है कि डॉलर की कीमत बढ़ने के कारण उच्च बाहरी लोन जोखिम वाले देशों के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं. आरबीआई गवर्नर के भाषण का ज्यादातर हिस्सा भारत की जी20 अध्यक्षता पर केंद्रित रहा. उन्होंने कहा कि दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह (G20) को डॉलर की कीमत बढ़ने के कारण उच्च बाहरी लोन जोखिम वाले देशों की मदद करने के लिए समन्वित प्रयास करने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जी20 को सबसे अधिक प्रभावित देशों को जलवायु परिवर्तन वित्तपोषण देना चाहिए.

अमेरिकी बैंकिंग संकट पर शक्तिकांत दास ने कही ये बात

अमेरिकी बैंकिंग संकट पर आरबीआई के गर्वनर ने कहा कि इससे मजबूत नियमों का महत्व पता चलता है, जो अत्यधिक परिसंपत्ति या देनदारी तैयार करने की जगह टिकाऊ वृद्धि पर जोर देते हैं. पिछले सप्ताह अमेरिका में दो मध्यम आकार के बैंक -सिलिकॉन वैली बैंक और फर्स्ट रिपब्लिक बैंक बंद हो गए थे. शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा अमेरिकी बैंकिंग संकट साफ तौर पर वित्तीय प्रणाली के लिए निजी क्रिप्टोकरेंसी के जोखिमों को दर्शाता है. वह निजी डिजिटल मुद्राओं के खुले आलोचक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version