RBI Governor: तेल हो गया फेल! सोना बना पैमाना, जानें आरबीआई गवर्नर का क्या है संकेत
RBI Governor: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि अब सोने की कीमत वैश्विक अनिश्चितताओं का नया बैरोमीटर बन गई है, जबकि पहले यह भूमिका तेल निभाता था. उन्होंने वैश्विक आर्थिक तनाव, व्यापार नीति और शेयर बाजार की संभावित गिरावट पर निवेशकों को सतर्क किया. आरबीआई ने रेपो दर 5.5% पर अपरिवर्तित रखी. सोने की कीमतों में लगातार सातवें हफ्ते बढ़त देखी गई. गवर्नर ने कहा कि निवेशक उत्साह में अधिक न आएं और सतर्क रहें.
RBI Governor: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि सोने की कीमत अब वैश्विक अनिश्चितताओं का नया बैरोमीटर बन रही है, जबकि पहले यह भूमिका कच्चे तेल की कीमत निभाती थी. उन्होंने वर्तमान वैश्विक आर्थिक माहौल को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी.
वैश्विक अर्थव्यवस्था में तनाव
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि लगभग हर देश वर्तमान में वित्तीय रूप से तनावग्रस्त है. मौजूदा व्यापार नीति का माहौल कुछ अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने निवेशकों को चेताया कि ऐसे हालात में वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा सकती है.
आरबीआई का मौद्रिक नीति रुख
आरबीआई ने बुधवार को तटस्थ मौद्रिक नीति रुख अपनाते हुए रेपो रेट को 5.5% पर अपरिवर्तित रखा. बैंक ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अनुमान से कहीं अधिक जुझारू रही है, लेकिन भविष्य अब भी अनिश्चित और धुंधला दिखाई दे रहा है.
तेल की कीमतें और सोने की भूमिका
आरबीआई गवर्नर ने कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन 2025 में कहा कि भू-राजनीतिक तनावों की वजह से पिछले दशक में तेल की कीमतें बढ़ती रही थीं. लेकिन, वर्तमान में तेल की कीमतें सीमित दायरे में हैं. शायद इसका कारण वैश्विक GDP में तेल की घटती भूमिका है. उन्होंने कहा, “शायद अब सोने की कीमतें उसी तरह की चाल दिखा रही हैं, जैसा पहले तेल दिखाया करता था और यह वैश्विक अनिश्चितताओं का संकेतक बन रही हैं.”
शेयर बाजार और निवेशकों के लिए चेतावनी
संजय मल्होत्रा ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में अधिकांश तेजी टेक शेयरों द्वारा की जा रही है. उन्होंने निवेशकों को अधिक उत्साह में आने से बचने की सलाह दी और चेताया कि निकट भविष्य में सुधार या गिरावट संभव है.
इसे भी पढ़ें: बाहरी झटकों को झेलने में भारत है सक्षम, निर्मला सीतारमण बोलीं – वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता का स्तंभ
सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव
शुक्रवार को हाजिर सोना 3,867 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और लगातार सातवें हफ्ते में बढ़त पर रहा. गुरुवार को पीली धातु की कीमतें 3,896.9 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से गिरकर 3,856.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थीं.
इसे भी पढ़ें: एसबीआई केस में बुरे फंसे अनिल अंबानी, बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
