PMMVY: गर्भवती महिलाओं को सरकार दे रही है 11000 रुपए, जानिए कैसे करें आवेदन

PMMVY: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) उन कामकाजी माताओं के लिए एक बड़ा सहारा है जिन्हें गर्भावस्था में आराम नहीं मिल पाता. इस योजना में पहली संतान पर 5,000 रुपए और दूसरी बेटी होने पर कुल 11,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है.

By Anshuman Parashar | November 23, 2025 12:36 PM

PMMVY: हमारे समाज में आज भी बहुत से ऐसे परिवार हैं जहां आर्थिक तंगी के कारण गर्भवती महिलाओं को सही खान-पान और आराम नहीं मिल पाता. खासकर देहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं को जिन्हें गर्भावस्था में भी काम पर जाना पड़ता है. इसी गंभीर स्वास्थ्य और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की शुरू की है.

यह योजना माता और शिशु दोनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए है. इसमें सरकार गर्भवती महिलाओं को सीधे बैंक खाते में पैसा भेजती है ताकि वे पौष्टिक भोजन ले सकें और डिलीवरी के बाद कुछ दिन आराम कर सकें.

पैसा कितना और कब मिलेगा?

यह स्कीम दो तरह से लाभ देती है जिसमें पहले बच्चे के जन्म पर सरकार कुल 5,000 रुपए की मदद देती है. यह पैसा तीन किस्तों में आता है जिसमें

  • पहली किस्त में 1,000 रुपए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन कराने पर.
  • दूसरी किस्त में 2,000 रुपए गर्भावस्था के 6 महीने पूरे होने और एक बार डॉक्टर से जांच कराने पर.
  • तीसरी किस्त में 2,000 रुपए बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन और ज़रूरी टीके (जैसे BCG) लगने के बाद.

अगर किसी परिवार में दूसरी संतान लड़की होती है, तो मां को 6,000 रुपये का एक और लाभ मिलता है. इस तरह, कुल मिलाकर 11,000 रुपए तक का फायदा उठाया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. आप अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं, या फिर सीधे योजना की वेबसाइट www.pmmvy.wcd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय आपको कुछ जरूरी कागजात जमा करने होंगे. फ़ॉर्म अप्लाई करते समय आधार कार्ड/पहचान पत्र, बैंक पासबुक और गर्भावस्था का प्रमाण पत्र इन दस्तावेज़ों का आपके पास होना जरुरी है तभी आप इस लाभ के हक़दार बन सकेंगे.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 75% इक्विटी वाले नए ऑप्शन से मिलेगा अब रिटायरमेंट फंड में बम्पर रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.