असम से पीएम मोदी का ऐलान, आयात पर निर्भरता घटाकर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा भारत
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नुमालीगढ़ में 12,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रहा है. इथेनॉल रिफाइनरी और नए उद्योग किसानों, आदिवासियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ देंगे.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के नुमालीगढ़ में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य कच्चे तेल और गैस के आयात पर निर्भरता कम करना है. इसके लिए तेल और गैस की खोज (Exploration) के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, लेकिन ऊर्जा जरूरतों के लिए अभी भी विदेशी देशों पर निर्भर है. इसे बदलने के लिए सरकार स्वदेशी तेल उत्पादन और हरित ऊर्जा पर काम कर रही है.
इथेनॉल रिफाइनरी से किसानों को फायदा
नुमालीगढ़ में हाल ही में शुरू की गई बायो-इथेनॉल रिफाइनरी को एक बड़ा कदम बताते हुए मोदी ने कहा कि यह परियोजना किसानों और जनजातीय समुदायों को सीधा लाभ पहुंचाएगी. इथेनॉल पेट्रोलियम का एक महत्वपूर्ण विकल्प है, जो न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है बल्कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार की बचत भी करेगा.
प्रधानमंत्री ने पॉलीप्रोपलीन प्लांट की नींव रखते हुए कहा कि यह उद्योग स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापारिक अवसर पैदा करेगा. इसके चलते असम की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. मोदी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में ऊर्जा और सेमीकंडक्टर सेक्टर आत्मनिर्भर भारत के दो मुख्य स्तंभ होंगे. इस दृष्टि से असम को महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीतियों के कारण असम में वर्षों तक विद्रोह और अस्थिरता बनी रही. कांग्रेस ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और महापुरुषों की उपेक्षा की. भाजपा सरकार ने असम की विरासत को पहचान दिलाई और विकास की दिशा में कदम बढ़ाए.
जनसांख्यिकीय (Demography) चुनौती और अतिक्रमण हटाने की बात
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति ने राज्य के सामने जनसांख्यिकीय संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार घुसपैठियों का समर्थन रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए काम कर रही है. साथ ही, वंचितों को भूमि अधिकार दिए जा रहे हैं.
जनजातीय कल्याण पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनजातीय समाज की भलाई के लिए ठोस कदम उठा रही है. कांग्रेस शासन में जिन समुदायों की अनदेखी हुई, उनके लिए अब योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार असम को आने वाले वर्षों में व्यापार और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे न केवल राज्य बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व भारत को नई पहचान मिलेगी.
Also Read: नमकीन, आइसक्रीम और पराठे होंगे सस्ते, इस तारीख से बदल जाएंगे GST के नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
