आपके खाते में नहीं आए PM Kisan के पैसे तो ना लें टेंशन, बस घर बैठे कर दे ये काम

PM Kisan: अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में नहीं आई है तो घबराएं नहीं. इसकी प्रमुख वजह ई-केवाईसी पूरी न होना, आधार-बैंक लिंक न होना, भूमि सत्यापन अधूरा रहना या बैंक डिटेल में गलती हो सकती है. आप पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं या नजदीकी सीएससी केंद्र पर बायोमेट्रिक से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. समस्या बरकरार रहने पर किसान हेल्पलाइन 1800-180-1551 पर संपर्क करें और अपनी अटकी हुई किस्त वापस पाएं.

By KumarVishwat Sen | August 15, 2025 7:10 PM

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डीबीटी के जरिए जारी की थी. लेकिन, अभी भी हजारों किसानों के खाते में यह राशि नहीं पहुंची है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान कदम उठाकर आप अपनी अटकी हुई किस्त वापस पा सकते हैं.

क्यों अटक रही है किस्त?

कई किसानों के खाते में किस्त न आने के पीछे अलग-अलग कारण हो सकते हैं. इसके कई कारण होते हैं, जिसे जान लेना जरूरी है.

  • ई-केवाईसी पूरी न होना
  • आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक न होना
  • भूमि सत्यापन अधूरा रहना
  • बैंक डिटेल या नाम में गलती
  • एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों द्वारा योजना का लाभ लेना

इन कारणों की वजह से सिस्टम में भुगतान रोक दिया जाता है, जब तक समस्या का हल न हो जाए.

ई-केवाईसी करवाना क्यों जरूरी है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी सबसे जरूरी प्रक्रिया है. बिना ई-केवाईसी के पीएम किसान की राशि जारी नहीं होती. इसे आप घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है.

घर बैठे ई-केवाईसी करने के स्टेप्स

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दाईं ओर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर ई-केवाईसी सक्सेसफुली सबमिटेड का संदेश आने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है?

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाना होगा. वहां बायोमेट्रिक के जरिए आपका ई-केवाईसी किया जाएगा.

समस्या बनी रहे तो कहां संपर्क करें

यदि ई-केवाईसी और अन्य सभी सुधार के बाद भी किस्त आपके खाते में नहीं आती है, तो आप सीधे किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं. यहां से आपको समस्या के समाधान के लिए मार्गदर्शन मिलेगा.

सही समय कार्रवाई करने से मिलेगा पैसा

इसे भी पढ़ें: क्या ट्रंप के टैरिफ का जवाब देने में भारत को हो रही कठिनाई, ये क्यों कह रहा जीटीआरआई?

अगर पीएम किसान की किस्त आपके खाते में नहीं आई है, तो पहले कारण जानें और फिर आवश्यक सुधार करें. खासकर ई-केवाईसी, बैंक लिंकिंग और भूमि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें. सही समय पर कार्रवाई करने से आपकी अटकी हुई किस्त जल्द ही जारी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: GST Reforms: जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारी, वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाले स्ट्रक्चर का रखा प्रस्ताव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.