PM Kisan: जून में नहीं आया पीएम किसान का पैसा तो टोलफ्री नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
PM Kisan: पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त जून 2025 में नहीं आई, जिससे किसान परेशान हैं. अब उम्मीद है कि जुलाई के पहले सप्ताह में यह किस्त जारी की जा सकती है. लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है, जो ओटीपी, बायोमेट्रिक या फेशियल ऑथेंटिकेशन से की जा सकती है. अगर नाम आधार से मेल नहीं खा रहा या पैसा नहीं आया है, तो पीएम किसान पोर्टल पर जानकारी लें या टोलफ्री नंबर पर संपर्क करें. अधिकारी की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
PM Kisan: देशभर के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फरवरी 2025 में 19वीं किश्त का पैसा दिया गया था. जून में 20वीं किस्त का पैसा मिलना था, लेकिन जून के खत्म हो जाने के बाद भी पैसा नहीं मिला. आम तौर पर हर साल पीएम किसान की तीन किश्तें फरवरी, जून और अक्टूबर में जारी होती हैं. लेकिन जून 2025 खत्म होने के बावजूद सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अब उम्मीद है कि जुलाई के पहले सप्ताह में किसी विशेष कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी यह किश्त जारी कर सकते हैं. अगर किसानों को पीएम किसान की 20वीं किस्त के पैसों के आने की जानकारी हासिल करनी है, तो वे टोलफ्री नंबर पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी
अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है या नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है. ई-केवाईसी के तीन तरीके हैं.:
- ओटीपी आधारित: आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे वेबसाइट पर भरना होगा.
- बायोमेट्रिक: नजदीकी सीएससी पर जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए वेरीफाई कराएं.
- फेशियल ऑथेंटिकेशन: बुजुर्ग और दिव्यांग किसान सीएससी सेंटर पर चेहरा स्कैन करवा सकते हैं.
नाम आधार से मेल नहीं खा रहा तो क्या करें?
अगर आधार कार्ड और योजना में दर्ज नाम में गड़बड़ी है, तो इसे ठीक कराने दो तरीके हैं. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नाम ठीक करा सकते हैं. ऑनलाइन नाम को ठीक कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद “अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर ” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा और नाम अपडेट करना होगा. अगर आप ऑफलाइन अपना नाम ठीक कराना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी सीएससी या कृषि विभाग के कार्यालय तक जाना होगा.
इसे भी पढ़ें: कौन कंपनी बनाती है कोल्हापुरी चप्पल, जिसे कभी पहनते थे अमिताभ बच्चन
किस्त नहीं आई तो कहां संपर्क करें?
अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं, तो आप अपने जिले के प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (पीओसी) से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको “सर्च योर प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट” पर क्लिक करें. इसके बाद राज्य और जिला चुनें. संबंधित अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल सामने आ जाएगा. अगर इन सबसे भी आपको सही जानकारी नहीं मिल पाए, तो आप टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करे जानकारी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बच गई जान! सरकार ने पीपीएफ समेत स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में नहीं की कटौती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
