PhysicsWallah शेयरों में जोरदार उछाल,लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही में रिकॉर्ड वृद्धि

Physics Wallah Share Price: PhysicsWallah के Q2 FY26 नतीजों में 70% YoY मुनाफा और 26% राजस्व वृद्धि के बाद कंपनी के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में 5% से अधिक की छलांग लगाई. स्टॉक ₹145.60 के दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ.

By Abhishek Pandey | December 9, 2025 10:50 AM

Physics Wallah Share Price: दिसंबर 9 की शुरुआती कारोबार के दौरान हाल ही में लिस्टेड PhysicsWallah के शेयरों में 5% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. स्टॉक ने दिन का उच्चतम स्तर ₹145.60 छुआ, जो पिछले दो हफ्तों में इसका सबसे ऊंचा स्तर रहा. कंपनी के मजबूत दूसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.

Q2 FY26 नतीजों में दमदार मुनाफा और राजस्व वृद्धि

PhysicsWallah ने 8 दिसंबर को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि जुलाई–सितंबर 2025-26 अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर ₹69.7 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹41.1 करोड़ के मुकाबले लगभग 70% की वृद्धि है. यह कंपनी के लिस्टिंग के बाद जारी किए गए पहले तिमाही नतीजे थे. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 26% बढ़कर ₹1,051.2 करोड़ रहा. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर यूजर एंगेजमेंट मजबूत रहा, जहां रोजाना औसतन 3.5 मिलियन यूजर्स और 103 मिनट की औसत एंगेजमेंट टाइम दर्ज की गई.

शेयर लिस्टिंग और मौजूदा प्रदर्शन

PhysicsWallah ने 18 नवंबर को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री की थी, जहां इसका शेयर इश्यू प्राइस पर 33% प्रीमियम के साथ ₹145 पर सूचीबद्ध हुआ. IPO को 11–13 नवंबर के बीच करीब दोगुना सब्सक्रिप्शन मिला था. IPO का प्राइस बैंड ₹103–109 तय किया गया था. फिलहाल यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 34% ऊपर ट्रेड कर रहा है, हालांकि लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले इसमें मामूली बढ़त ही नजर आ रही है.

Also Read: 8th Pay Commission पर बड़ा अपडेट, 1.19 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.