Petrol Rate in India : पेट्रोल, डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ‘छोड़ो’

Petrol Rate in India: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.64 रुपये, मुंबई में 108.67 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.07 रुपये और मुंबई में 98.80 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 9:20 PM

Petrol Rate in India: पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयीं हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के वर्ष 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मूल्यों में फिर से वृद्धि के साथ ईंधन के दाम चढ़े हैं. सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी.

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.64 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 108.67 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं. डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.07 रुपये और मुंबई में 98.80 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गयी. स्थानीय करों के आधार पर कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं.

एक हफ्ते के भीतर पेट्रोल की कीमतों में छठी वृद्धि के साथ देश के ज्यादातर प्रमुख शहरों में इस ईंधन की कीमत 100 रुपये के पार हो गयी है. इसी तरह, दो हफ्ते से भी कम समय में कीमतों में नौवीं वृद्धि के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में डीजल की कीमत 100 रुपये के ऊपर चली गयी है.

सात साल के उच्चतम स्तर पर तेल की कीमतें

बाजार में ऊर्जा की कमी के बावजूद, ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देश) द्वारा आपूर्ति की अपनी योजनाबद्ध क्रमिक वृद्धि को बनाये रखने के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें लगभग सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयीं. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट 81.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Also Read: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत

तेल का शुद्ध आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार रखता है. एक महीने पहले ब्रेंट 72 डॉलर प्रति बैरल से भी कम था. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया, जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी.

तब से डीजल की कीमत में 2.45 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल में 1.50 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि की विपक्षी दलों ने आलोचना की है और मांग की है कि सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दोनों ईंधनों पर लगाये जा रहे रिकॉर्ड उत्पाद शुल्क में कटौती करे.

सरकार ने अब तक इस मांग की अनदेखी की है. तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ईंधन की ऊंची कीमतों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी में अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम के दौरान ईंधन की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर, हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘छोड़ो’. और इसके बाद वहां से चले गये.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version