Petrol-Diesel price : चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार, दिल्ली-कोलकाता में 99 रुपये प्रति लीटर, जानिए अपने शहर का हाल

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई. हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले, गुरुवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की वृद्धि की गई. दिल्ली में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 2, 2021 6:27 PM

नई दिल्ली : देश के आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की कीमतें रुला रही हैं. धीरे-धीरे पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार कर रही है. आलम यह कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई. इसके साथ ही, देश के पंजाब के कई इलाकों और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गई है, जबकि दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है.

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई. हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. इससे पहले, गुरुवार को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) की वृद्धि की गई. दिल्ली में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 834.50 रुपये है.

दो महीने में 33 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत

मीडिया की खबर के अनुसार, पिछले 2 महीनों में पेट्रोल के दाम में 33 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. इससे देश के कई भागों में ईंधन की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.13 रुपये लीटर पहुंच गई, जबकि डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये लीटर जबकि कोलकाता में 99.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा है.

महानगरों में पेट्रोल 100 के पार

इसके साथ ही, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे अन्य महानगरों में पेट्रोल पिछले महीने 100 रुपये लीटर से ऊपर निकल गया. माल ढुलाई शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) जैसे स्थानीय करों की दर अलग अलग होने के कारण विभिन्न राज्यों में ईंधन की कीमत अलग-अलग होती है. इसी कारण पंजाब में कुछ जगहों तथा पूरे केरल में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के ऊपर पहुंच गया है. पंजाब के जालंधर में पेट्रोल 100.22 रुपये लीटर जबकि केरल के तिरूवनंतपुरम में 101.14 रुपये लीटर है.

इन राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये से अधिक

कीमत में ताजा बढ़ोतरी के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर पहुंच गया है. पुडुचेरी और गंगटोक में यह 99 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. डीजल के दाम राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों तथा ओड़िशा के कुछ भागों में 100 रुपये लीटर को पार कर गये हैं.

Also Read: Petrol-Diesel Price Hike : आसमान छू रहे तेल के रेट! बिहार में पेट्रोल 100 रुपये पार, झारखंड में पहली बार हुआ ऐसा, राजस्थान में जनता परेशान
4 मई के बाद दाम में 33वीं बार बढ़ोतरी

शुक्रवार को ईंधन के दाम में 4 मई के बाद से 33वीं बार बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण 18 दिनों तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए थे. कुल 33 बार बढ़ोतरी में पेट्रोल 8.76 रुपये लीटर जबकि 32 बार की वृद्धि में डीजल 8.45 लीटर महंगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version