एक्साइज ड्‌यूटी घटने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट, जानें कितनी मिली राहत

सरकार ने कल राज्य सरकारों से यह आग्रह किया था कि वे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैट को कम करें. केंद्र सरकार के आग्रह के बाद कई राज्यों ने वैट में कटौती की जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की मूल्य में कमी आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 9:23 PM

देश भर में पेट्रोल की कीमत में आज 5.7 रुपये और डीजल की कीमत में 11.16 रुपये का कमी आयी. केंद्र सरकार ने बुधवार को आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल पर से पांच रुपये और डीजल पर से 10 रुपये एक्साइज ड्‌यूटी कम किया था.

सरकार ने कल राज्य सरकारों से यह आग्रह किया था कि वे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैट को कम करें. केंद्र सरकार के आग्रह के बाद कई राज्यों ने वैट में कटौती की जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की मूल्य में कमी आयी है.

Also Read: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार WHO ने कहा यही रफ्तार रही तो फरवरी तक 5 लाख लोगों की हो सकती है मौत

वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित दर्ज की गयी है, जिसकी वजह से अन्य जरूरी सामानों की कीमत भी बढ़ गयी है. हालांकि पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्‌यूटी को हटाने पर विपक्ष ने यह कहा कि सरकार चुनावों को देखते हुए ऐसा कर रही है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 11.75 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version