Nuvama Mutual Fund: बाजार में सबकी वाट लगाने आ रहा एक नया म्यूचुअल फंड, सेबी से मिल गई है मंजूरी
Nuvama Mutual Fund: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को अपने प्रस्तावित म्यूचुअल फंड व्यवसाय की स्थापना के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने जनवरी 2025 में आवेदन किया था और अब 1 अक्टूबर 2025 को सेबी ने इसे प्रायोजक के रूप में मान्यता दी है. नुवामा म्यूचुअल फंड स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड श्रेणी सहित कई योजनाएं शुरू कर सकेगा. अंतिम पंजीकरण से पहले कंपनी को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. इससे निवेशकों को नए निवेश विकल्प और अवसर मिलेंगे.
Nuvama Mutual Fund: फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड को अपने प्रस्तावित म्यूचुअल फंड व्यवसाय के लिए बड़ी सफलता मिली है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. नुवामा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को सेबी ने सर्कुलर जारी कर कंपनी को म्यूचुअल फंड के प्रायोजक के रूप में कार्य करने और प्रस्तावित नुवामा म्यूचुअल फंड की स्थापना करने की अनुमति दी है.
निवेशकों के लिए नए विकल्प खुलेंगे
सेबी की ओर से दी गई इस मंजूरी के बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अब म्यूचुअल फंड के अंतर्गत अलग-अलग योजनाएं पेश कर सकेगी. इनमें स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड कैटेगरी भी शामिल होगी. कंपनी का मानना है कि इससे बाजार में निवेशकों के लिए नए अवसर और विकल्प उपलब्ध होंगे.
अंतिम मंजूरी अभी बाकी
हालांकि, नुवामा म्यूचुअल फंड को पूरी तरह से पंजीकृत करने के लिए सेबी की अंतिम मंजूरी आवश्यक है. इसके लिए कंपनी को सेबी द्वारा तय कुछ नियमों और आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. सभी मानक पूरे होने के बाद ही फंड के लॉन्च की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.
नुवामा ने जनवरी 2025 में किया था आवेदन
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने शेयर बाजार को पहले ही सूचित किया था कि उसने जनवरी 2025 में सेबी को आवेदन दिया है. इस आवेदन में कंपनी ने खुद को प्रायोजक (स्पॉन्सर) के तौर पर मान्यता देने और म्यूचुअल फंड की स्थापना की अनुमति मांगी थी. अब सेबी की अनुमति के बाद यह प्रक्रिया तेज हो गई है.
नुवामा की बाजार रणनीति
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट पहले से ही वित्तीय परामर्श, धन प्रबंधन और निवेश सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय है. म्यूचुअल फंड उद्योग में प्रवेश करने से कंपनी को अपने ग्राहकों को अधिक विविध निवेश उत्पाद उपलब्ध कराने का मौका मिलेगा. साथ ही, भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच नुवामा की मौजूदगी निवेशकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
इसे भी पढ़ें: 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में धमाल मचाएगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए 1,348 करोड़ रुपये
निवेशकों को मिलेगा एक और विकल्प
सेबी से मिली मंजूरी के साथ नुवामा म्यूचुअल फंड भारतीय निवेश बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है. यदि कंपनी अंतिम मंजूरी की शर्तें पूरी कर लेती है, तो आने वाले महीनों में निवेशकों को एक नया म्यूचुअल फंड विकल्प मिलेगा. इससे न केवल निवेशकों के लिए चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में भी प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं किंग खान, क्या है उनकी कमाई का राज?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
