NTPC 47th Foundation Day: पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने धूमधाम से मनाया एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस

47th Foundation Day Of NTPC एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने पटना स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 47वां एनटीपीसी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) प्रवीण सक्सेना ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 8:48 PM

47th Foundation Day Of NTPC एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने पटना स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 47वां एनटीपीसी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) प्रवीण सक्सेना ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा उपस्थित कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ सस्वर एनटीपीसी गीत गाया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण सक्सेना ने सुरक्षा जवानों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली एवं उसका निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मचारियों व उनके परिजनों को संबोधित किया. इस दौरान एनटीपीसी के अब तक के उपलब्धियों के सम्मान में प्रवीण सक्सेना ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केक काटकर इस पल को यादगार बनाया.

Ntpc 47th foundation day: पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने धूमधाम से मनाया एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस 2

इस मौके पर अपने संबोधन में प्रवीण सक्सेना ने पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों तथा यूपीएलकर्मियों को एनटीपीसी के 47वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा एनटीपीसी की गौरवशाली इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला. साथ ही पूर्वी क्षेत्र-1 के परियोजनाओं एवं स्टेशनों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी.

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रवीण सक्सेना द्वारा मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2021 के दौरान आयोजित  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्रीमती नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, सुजाता लेडीज क्लब, श्रीमती अमृत कौर, हरजीत सिंह, महाप्रबन्धक (मा.सं.) सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारी सपरिवार उपस्थित थे.

समारोह के दौरान एनटीपीसी के इंजीनियरिंग ऑफिस परिसर, नोएडा से वेब कास्टिंग द्वारा गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी के संबोधन का प्रसारण भी किया गया. जिसे पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय, पटना में उपस्थित कर्मचारियों ने सपरिवार देखा. अपने संबोधन में गुरदीप सिंह द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे तकनीकी प्रयासों आदि से सम्बंधित अद्यतन जानकारी साझा की गयी. गुरदीप सिंह ने कोरोना काल के दौरान अबाध विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु सभी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की तथा निगम में किये जा रहे नए-नए तकनीकी बदलावों हेतु सभी के संयुक्त प्रयासों का भी उल्लेख किया.

Also Read: एनटीपीसी के बाढ़ स्टेज-1 की 660 मेगावाट के पहली इकाई का ट्रायल-रन सफलतापूर्वक पूरा, बिहार को मिलेगी अधिक बिजली

Next Article

Exit mobile version