वित्त मंत्री ने कैपिटल मार्केट से ली बजट 2026-27 की पहली इनपुट, BFSI, IT और MSME से भी होगी चर्चा
Union Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट 2026-27 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कैपिटल मार्केट के प्रमुख हितधारकों के साथ चौथी महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान, बाजार सहभागियों की अपेक्षाओं और चिंताओं पर चर्चा की गई. सरकार अब MSME, IT और BFSI जैसे क्षेत्रों से भी इनपुट लेगी.
Union Budget 2026: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. यह प्री-बजट बैठकों का चौथा दौर था जिसमें देश के कैपिटल मार्केट के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया.
क्यों हुई बैठक?
सरकार बजट बनाने से पहले अलग-अलग क्षेत्रों की उम्मीदें और चिंताएँ जानना चाहती है और यह बैठक उसी का हिस्सा थी. इस बैठक में कैपिटल मार्केट के प्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और सुझाव दिए. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस बैठक की जानकारी दी.
बैठक में कौन-कौन थे मौजूद?
इस अहम बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए. वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि यह बैठकों का सिलसिला पूरे एक हफ्ते तक चलेगा.
- 18 नवंबर को कैपिटल मार्केट के अलावा स्टार्टअप्स और मैन्युफ़ैक्चरिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी चर्चा हुई.
- 20 नवंबर को होटल और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बाद लेबर यूनियन के रिप्रेजेन्टेटिव से भी मुलाकात होगी.
- 21 नवंबर को Infrastructure, ऊर्जा और शहरी विकास से जुड़े अधिकारी और उद्योग जगत के मेंबर्स चर्चा करेंगे.
- 26 नवंबर को बैठकों का अंतिम दौर आंतरिक अधिकारियों और सामाजिक क्षेत्र के रिप्रेजेन्टेटिव के साथ होगा.
इससे पहले पिछले हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) के रिप्रेजेन्टेटिव के साथ भी बजट को लेकर बातचीत की थी.
Also Read: PM Kisan के 2000 रुपए चाहिए तो आज ही करा लें ये जरूरी काम, जानिए खाते में कब आएगा पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
