Mehul Choksi Net Worth: कितनी संपत्ति का मालिक है भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, किसी अरबपति से कम नहीं

Mehul Choksi Net Worth: मेहुल चोकसी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. एक वक्त था जब उसके पास करीब ₹20,000 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति थी. हीरे के व्यापार में उसने लंबा नाम कमाया था. लेकिन जैसे-जैसे उसके कारोबार की परतें खुलती गईं, करोड़ों के घोटाले सामने आते गए

By Abhishek Pandey | April 14, 2025 11:14 AM

Mehul Choksi Net Worth: PNB घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी आखिरकार बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया है. भारतीय एजेंसियों की रिक्वेस्ट पर बेल्जियम पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद अब इस चर्चित घोटाले की जांच और कोर्ट में चल रहे केस को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है. आईए जानते है कितनी संपत्ति के मालिक है मेहुल चोकसी.

करोड़ों का मालिक बना बैंकों का कर्जदार

मेहुल चोकसी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. एक वक्त था जब उसके पास करीब ₹20,000 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति थी. हीरे के व्यापार में उसने लंबा नाम कमाया था. लेकिन जैसे-जैसे उसके कारोबार की परतें खुलती गईं, करोड़ों के घोटाले सामने आते गए.

50 करोड़ की कंपनी से 20,000 करोड़ तक का सफर

चोकसी ने जब अपनी कंपनी गीतांजलि जेम्स का कमान संभाला, तब उसकी टर्नओवर केवल ₹50 करोड़ थी. लेकिन अपनी तेज बिजनेस रणनीति और अंतरराष्ट्रीय विस्तार के जरिए उसने कंपनी को अमेरिका, दुबई और कई देशों तक पहुंचा दिया. 2006 में उसने अमेरिका की कंपनी सैम्युअल ज्वेलर्स के साथ करार किया, जिससे उसकी पहुंच 111 स्टोर्स तक हो गई थी.

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहुल चोकसी जल्दी अमीर बनने की चाह में हदें पार कर गया. कहा जाता है कि उसने हीरों की गुणवत्ता से भी समझौता किया और बैंकों से धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कर्ज लिया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से उसने करीब ₹13,500 करोड़ की धोखाधड़ी की थी, जिसमें उसका भांजा नीरव मोदी भी शामिल था.

संपत्ति जब्त, अब दिवालिया

घोटाले के उजागर होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई ने मेहुल चोकसी की संपत्ति जब्त कर ली. खुद मेहुल चौकसी ने एक इंटरव्यू में माना था कि जब उसने भारत छोड़ा, तब उसके पास ₹20,000 करोड़ की संपत्ति थी, लेकिन अब वह लगभग कंगाल हो चुका है.

कोर्ट ने 2,565.9 करोड़ की संपत्ति लिक्विडेट करने की दी मंजूरी

मुंबई की एक विशेष अदालत ने हाल ही में मेहुल चौकसी से जुड़ी करीब ₹2,565.9 करोड़ की संपत्ति के लिक्विडेशन (नीलामी) को मंजूरी दी है. इसमें मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में स्थित प्रॉपर्टीज शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद चौकसी की तबीयत को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि उसकी सेहत ठीक नहीं रहती, और इसी वजह से वह कई बार प्रत्यर्पण से बचने के लिए बीमार होने का बहाना करता रहा है.

Also Read: अक्षय तृतीया पर ‘सोने की बारिश’, कीमत पहुंच सकती है ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.