Maruti Suzuki के इस मॉडल में आयी खराबी, ठीक करने के लिए वापस मंगाये 5002 युनिट्स

Maruti Suzuki Recall Vehicle: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण चार मई से 30 जुलाई, 2022 के बीच हुआ था.

By Agency | September 17, 2022 11:17 AM

Maruti Suzuki Super Carry LCV Recall : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की चालक के साथ वाली खराब सीट को बदलने के लिए इस वाहन की 5,002 इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की है.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण चार मई से 30 जुलाई, 2022 के बीच हुआ था. इसमें कहा गया है कि चालक के साथ वाली सीट के सीट बेल्ट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के लिए इन वाहनों को वापस लिया जा रहा है.

Also Read: Maruti Suzuki के CEO केनिची अयुकावा की जगह लेंगे Volvo Eicher के विनोद अग्रवाल

कंपनी ने कहा कि यह संदेह है कि बोल्ट टॉर्किंग में एक संभावित खराबी है, जो एक अवधि के बाद ढीला हो सकता है. कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों को मारुति सुजुकी की अधिकृत वर्कशॉप द्वारा निरीक्षण और मरम्मत के लिए सूचित किया जाएगा.

Also Read: Maruti Suzuki से इस मामले में आगे निकली KIA, Hyundai और MG Motors

Next Article

Exit mobile version