LG Electronics India IPO: 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग!

LG Electronics India IPO: निवेशक उत्सुक हैं कि उनके LG Electronics India IPO आवंटन का नतीजा क्या रहेगा और शेयर की लिस्टिंग के बाद संभावित रिटर्न क्या होंगे? आईपीओ के बारे में ये मुख्य बातें जानना बेहद जरूरी है, जैसे ग्रे मार्केट प्रीमियम, आवंटन प्रक्रिया, ऑनलाइन चेक करने का तरीका और कंपनी की प्रमुख जानकारी ताकि निवेशक बेहतर फैसले ले सकें और लिस्टिंग के मौके का पूरा फायदा उठा सकें. तो आइए जानते है कब होगी LG Electronics India IPO की लिस्टिंग...

By Soumya Shahdeo | October 10, 2025 5:43 PM

LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ (IPO) निवेशकों के बीच काफी चर्चा में है. इसे जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है और ग्रे मार्केट में भी प्रीमियम शानदार रहा है. 14 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी.

LG Electronics India के शेयरों का grey market Premium कितना है?

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्मस के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर इस समय अनऑफिशियल मार्केट में करीब 33-35% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. इन्वेस्टरगेन ने शेयरों का जीएमपी 395 रुपये बताया है, जो लगभग 34.65% की संभावित लिस्टिंग गेन दिखाता है, जबकि आईपीओ (IPO) वॉच के अनुसार जीएमपी करीब 33% है.

LG Electronics India IPO का शेयर आवंटन कब होगा?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ का शेयर आवंटन आज रात, 10 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है.11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 7 से 9 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए ओपन रखा गया था. कंपनी ने शेयर की कीमत 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की थी.

LG Electronics India IPO का आवंटन ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आईपीओ के आवेदक आज से एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर आवंटन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए वे रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFin Technologies Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन नंबर या पैन कार्ड विवरण दर्ज कर सकते हैं. आवंटन की स्थिति बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की वेबसाइटों पर भी देखी जा सकती है.

Also Read: आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन है बॉलीवुड क्वीन Rekha?

LG Electronics India IPO कब लिस्ट होगा?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ को 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके शेयर 14 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.

LG Electronics India क्या करती है?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की एक मशहूर कंपनी है. यह भारत और विदेशों में बी2सी (बिजनेस टू कंज्यूमर) और बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) दोनों तरह के ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचती है. कंपनी इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस जैसी आफ्टर-सेल्स सेवाएं भी प्रदान करती है. इसके मुख्य उत्पादों में वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, इन्वर्टर एसी और माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं. कंपनी की फैक्ट्रियां नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं.

Also Read: Karwa Chauth 2025 Gold Price: अपनी पत्नी को सोने का हार गिफ्ट करना चाहते हैं? जानें आज का दाम!

क्या एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ अलोट हो गया है?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का अलॉटमेंट तिथि आज, 10 अक्टूबर को तय की गई है.

एलजी अलॉटमेंट की जांच कहां करें?

एलजी अलॉटमेंट की जांच बीएसई, एनएसई, या रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से कर सकते है.

आईपीओ क्या है?

एक प्रक्रिया है जब कोई निजी कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचकर पूंजी जुटाती है.

भारत में एलजी का मालिक कौन है?

भारत में एलजी का मालिक योगेन्द्र जांगिड़ है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का जीएमपी क्या है?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का जीएमपी 33-35 प्रतिशत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.