Lenskart IPO: धमाकेदार सब्सक्रिप्शन के बाद ठंडी पड़ी लिस्टिंग

Lenskart IPO: Lenskart के IPO के बाद शेयर बाजार में शुरुआत थोड़ी कमजोर रही है, लेकिन निवेशकों की नजरें अब इसके आगे के प्रदर्शन पर टिकी हैं. 402 रुपये की इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 395 और BSE पर 390 रुपये पर लिस्टिंग ने थोड़ी निराशा जरूर दी, मगर 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन इस बात का सबूत है कि निवेशकों का भरोसा अभी भी बरकरार है. कंपनी अब IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए स्टोर्स खोलने, तकनीकी निवेश और वैश्विक विस्तार में करने की तैयारी में है. क्या Lenskart आने वाले समय में इस शुरुआती गिरावट से उभरकर बड़ा मुनाफा दे पाएगा?

By Soumya Shahdeo | November 10, 2025 3:40 PM

Lenskart IPO: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मशहूर आईवियर ब्रांड Lenskart ने अपने IPO के बाद शेयर बाजार में थोड़ी कमजोर शुरुआत की है. सोमवार को Lenskart के शेयर ने NSE पर 395 रुपये प्रति शेयर के भाव से शुरुआत की, जो कि IPO कीमत 402 रुपये से करीब 1.74% कम था. वहीं BSE पर शेयर 390 रुपये पर लिस्ट हुए, जो IPO कीमत से 2.99% नीचे था. कुल मिलाकर, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 67,659.94 करोड़ रुपये के करीब पहुँच गया है.

IPO ने कितना आकर्षण बनाया?

Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हुआ और इसे 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसका मतलब है कि निवेशकों की ओर से काफी जबरदस्त रुचि रही थी. लेकिन ग्रे मार्केट में लोग उम्मीद कर रहे थे कि शेयर लगभग 2% ऊपर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे. ऐसे में लिस्टिंग की ये कमजोर शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही थी.


ALSO READ: Groww IPO हुआ 18 गुना सब्सक्राइब! जानें कैसे चेक करें अपनी अलॉटमेंट, GMP और लिस्टिंग डेट

क्या शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

Swastika Investmart की प्रमुख शिवानी न्याती के मुताबिक, “शॉर्ट टर्म में शेयर थोड़ा कमजोर लग रहा है क्योंकि कंपनी का वैल्यूएशन हाई है और हाल के नुकसान और प्रतियोगिता ने निवेशकों की सोच को प्रभावित किया है.” उन्होंने कहा कि जिन्होंने IPO में शेयर खरीदे हैं, वे मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं. वहीं जो शॉर्ट टर्म ट्रेडर हैं, उनके लिए बेहतर विकल्प तलाशना सही रहेगा.

भविष्य की योजना और निवेश का लक्ष्य

Lenskart IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी नए स्टोर्स खोलने, तकनीकी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड प्रमोशन और भविष्य में संभावित अधिग्रहण के लिए करने वाली है. इसका मतलब है कि कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपने विस्तार की योजना बना रही है.

ALSO READ: डिजिटल गोल्ड को लेकर SEBI ने दी चेतावनी, कहा- जोश में ना खोए होश!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.