IPO This Week: इस सप्ताह बाजार में आने वाले हैं 13 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल

IPO This Week: घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों में आईपीओ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए 25 मार्च से शुरु हो रहे सप्ताह में 13 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही है. सामुहिक रुप से कंपनियों की कोशिश बाजार से 478.06 करोड़ रुपये जुटाने की है. हालांकि, मेनबोर्ड पर केवल एक कंपनी लिस्ट होने वाली है.

By Madhuresh Narayan | March 23, 2024 2:52 PM

IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह आईपीओ को लेकर बना हुआ है. इसे देखते हुए कंपनियां भी बाजार से पैसा जमा करने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है. 25 मार्च से शुरु हो रहे सप्ताह में 13 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आने वाली है. सामुहिक रुप से कंपनियों की कोशिश बाजार से 478.06 करोड़ रुपये जुटाने की है. हालांकि, मेनबोर्ड पर केवल एक कंपनी लिस्ट होने वाली है. मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली कंपनी में एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड है. कंपनी की कोशिश बाजार से 130.20 करोड़ जमा करने की है. इस हफ्ते की ये सबसे बड़ी आईपीओ होगी. आइये इस सप्ताह आने वाली अन्य आईपीओ के बारे में जानते हैं.

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड

भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण की विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स अपना आईपीओ बाजार में लेकर आ रही है. कंपनी की कोशिश बाजार से 130.20 करोड़ रुपये जमा करने की है. एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स ने इसका प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इसके लिए बोली 26 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक लगाया जा सकता है. शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल 2024 को होगा.

क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड

इस कंपनी को तनुशी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. इसके लिए 28 मार्च से चार अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी की कोशिश बाजार से 54.4 करोड़ रुपये जमा करने की है. आईपीओ का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना है. एक लॉट में 1600 शेयर शामिल हैं. इसके अनुसार, उन्हें कम से कम 1,36,000 लाख रुपये निवेशक करना होगा.

Also Read: नोएडा की कंपनी लेकर आ रही है 54 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें डिटेल

ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड

ट्रस्ट फिनटेक लिमिटेड के लिए 26 मार्च से 28 मार्च के बीच बोली लगायी जाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 95 से 101 रुपये तय किया गया है. आईपीओ में बुक बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य के 62.82 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी के शेयर एनएसई के लघु एवं मझोले उपक्रम मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 63.45 करोड़ रुपये की राशि जुटा सकेगी. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयर और उसके बाद इसके गुणक में बोली लगा सकेंगे.

वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स

वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स आईपीओ के माध्यम से कंपनी की कोशिश 4.76 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए बोली 26 मार्च से 28 मार्च के बीच लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का अलॉटमेंट एक अप्रैल को किया जाएगा. जबकि, कंपनी की लिस्टिंग तीन अप्रैल को होने की संभावना है. कंपनी की स्थापना साल 2020 में हुई थी.

इन कंपनियों के भी आने वाले हैं आईपीओ

अलुविंड आर्किटेक्चरल लिमिटेड आईपीओ के लिए बोली 28 मार्च से चार अप्रैल तक लगा सकते हैं. कंपनी की कोशिश इसके माध्यम से 29.70 करोड़ रुपये जमा करने की है. जय कैलाश नमकीन लिमिटेड आईपीओ के माध्यम से 11.93 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए बोली 28 मार्च से तीन अप्रैल के बीच लगायी जाएगी. इसके अलावा, के2 इंफ्राजेन लिमिटेड, यश ऑप्टिक्स एंड लेंस लिमिटेड, रेडियोवाला नेटवर्क लिमिटेड, टीएसी इंफोसेक लिमिटेड, ब्लू पेबल लिमिटेड, एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग लिमिटेड और जीकनेक्ट लॉजिटेक और सप्लाई चेन का भी आईपीओ बाजार में आने वाला है.

Next Article

Exit mobile version