IPO News: पैजसन एग्रो इंडिया को बीएसई से आईपीओ की मंजूरी, 57 करोड़ जुटाने की तैयारी

IPO News: पैजसन एग्रो इंडिया को बीएसई से एसएमई श्रेणी में आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है. कंपनी 63 लाख से अधिक नए शेयर जारी कर लगभग 57 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसका उपयोग विजयनगरम में दूसरा काजू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने और कॉर्पोरेट जरूरतों में किया जाएगा.

By Abhishek Pandey | November 20, 2025 3:02 PM

IPO News: काजू प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में तेजी से उभर रही पैजसन एग्रो इंडिया लिमिटेड को बीएसई लिमिटेड की ओर से उसके प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.यह निर्गम बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के उद्देश्य से लाया जा रहा है, जिससे छोटे और मध्यम उद्योगों को पूंजी बाजार से धन जुटाने में सहायता मिलती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 63.09 लाख से अधिक नए इक्विटी शेयर जारी करेगी.इस IPO के माध्यम से कंपनी को लगभग 57 करोड़ रुपये की पूंजी मिलने की उम्मीद है.

नए प्लांट और विस्तार योजनाओं में उपयोग होगी जुटी पूंजी

कंपनी जुटाई गई राशि को मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दूसरा काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने करने में खर्च करेगी. इसके अलावा, कुछ धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए भी उपयोग की जाएगी.नए प्लांट से उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. 2021 में स्थापित पैजसन एग्रो इंडिया घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए कच्चे काजू को उच्च गुणवत्ता वाली खाने योग्य काजू गिरी में बदलने का काम करती है.कंपनी की उत्पाद श्रृंखला न केवल भारतीय बाजारों में लोकप्रिय है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक भी पहुंच रही है.

भारत दुनिया के प्रमुख काजू प्रसंस्करण देशों में शामिल है, ऐसे में पैजसन एग्रो का विस्तार इस सेक्टर को और मजबूत करेगा.आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता नियंत्रण के माध्यम से कंपनी आने वाले वर्षों में अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने और प्रीमियम काजू उत्पाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है.

Also Read : टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव ! Married Couples को मिलेगा डबल फायदा, जानिए कैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.