हर महीने सिर्फ 1000 रुपये खर्च करके बना सकते हैं लाखों रुपये का फंड, जानिए कैसे होगा इतना बड़ा मुनाफा?

विशेषज्ञों की राय में निवेश करना एक अच्छी आदत है, लेकिन इसकी शर्त यह है कि सही वक्त पर सही जगह पर पैसा लगाया जाए.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 13, 2021 5:22 PM

Investment Plan : कोरोना काल में अगर आप जोरदार तरीके से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कमाई का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा हो, तो आप खुद की आमदनी का एक छोटा हिस्सा निवेश के हवाले कर दें. थोड़ी दिक्कत होगी और खर्चों में कटौती करनी होगी, लेकिन अगर आप कुछ महीनों तक हर महीने के केवल 1000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपके पास एक अच्छा-खासा फंड तैयार हो जाएगा. आइए जानते हैं कि आप छोटा निवेश करके कैसे कमाएंगे दोहरा लाभ?

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों की राय में निवेश करना एक अच्छी आदत है, लेकिन इसकी शर्त यह है कि सही वक्त पर सही जगह पर पैसा लगाया जाए. वे कहते हैं कि पैसा वहां लगाना चाहिए, जहां से दोहरा फायदा मिलने के आसार अधिक हों. इसका मतलब यह कि जहां ज्यादा मुनाफा के साथ टैक्स सेविंग्स भी हो जाए, वहीं निवेश करना ज्यादा बेहतर होगा.

शेयर बाजार में करें निवेश

शेयर बाजार की विभिन्न कंपनियों के शेयरों में हर महीने 1000 रुपये निवेश करके अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाया जा सकता है. हालांकि, इतनी कम राशि में आप बड़ी कंपनियों के महंगे स्टॉक्स में निवेश नहीं कर पाएंगे, लेकिन कई ऐसी कंपनियां हैं जो अच्छा ग्रोथ कर रही हैं और उनके शेयर की कीमत 1000 रुपये से कम है. ऐसी कंपनियों का शेयर खरीदकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले अच्छी तरह रिसर्च जरूर कर लें.

म्यूचुअल फंड

कंपनियों के शेयरों के अलावा म्यूचुअल फंडों में हर महीने कम से कम 500 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्य के हिसाब से म्यूचुअल फंड स्कीम चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड के किसी डायरेक्ट प्लान में निवेश करने का फायदा यह है कि आपको कमीशन नहीं देना पड़ता है. इसलिए लंबी अवधि के निवेश में आपका रिटर्न बहुत बढ़ जाता है. SIP के जरिये या इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेट म्यूचुअल फंड या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

पीपीएफ में निवेश

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश करने में सबसे कम जोखिम है. इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है. अभी पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और सरकार आयकर की धारा 80सी के तहत पीपीएफ में निवेश करने पर 1.5 लाख तक का टैक्स लाभ भी देती है. इसका लॉक पीरियड 15 साल है. 15 साल तक अगर आप पीपीएफ में हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं, तो कुल जमा राशि 1,80,000 हो जाती है, लेकिन बदले में आपको 3,25,457 रुपये मिलेंगे.

रेकरिंग टर्म डिपॉजिट

रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) एक तरह का टर्म डिपॉजिट है, जो निवेशकों की नियमित बचत की आदत को बढ़ावा देता है. आरडी खाते में हर महीने कम से कम 100 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसकी अधिकतम मेच्योरिटी 10 साल की है. इसमें ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

Also Read: जानें किन शेयरों पर निवेश से होगा फायदा, किनका कारोबार हुआ धड़ाम

एनएससी में निवेश

आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) एक छोटी बचत योजना है, जिसमें आप 100 रुपये से लेकर कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. इस समय इस पर 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. आप इसे पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक से खरीद सकते हैं. इसमें निवश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये का टैक्स से लाभ मिलता है. अगर आप पांच साल के लिए एनएससी में हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं, तो एक साल में इसमें 12,000 रुपये जमा होते हैं, लेकिन पांच साल के बाद यह रकम 16,674 रुपये हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version