साल के अंतिम ट्रेडिंग डे पर बाजार में हलचल, तेजी के साथ सतर्कता का साया

Indian Stock Market 31 December 2025: 2025 के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है. निवेशक सतर्क रहे हैं और कारोबार की रफ्तार धीमी दिखी है. साल के अंत में बाजार संतुलित नजर आया है.

By Soumya Shahdeo | December 31, 2025 10:59 AM

Indian Stock Market 31 December 2025: 2025 के अंतिम कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने हल्की मजबूती के साथ शुरुआत की है. सुबह-सुबह निवेशकों का मूड न बहुत ज्यादा उत्साहित दिखा है और न ही पूरी तरह निराश है. निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में खुले है, जिससे यह साफ हुआ कि साल के अंत में भी बाजार में संतुलन बना हुआ है. हालांकि कारोबार की रफ्तार धीमी रही है, क्योंकि साल खत्म होने की वजह से ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी कम था.

निवेशक सतर्क क्यों नजर आए?

हालांकि शुरुआत सकारात्मक रही है, लेकिन निवेशकों में सावधानी साफ दिखी है. दिसंबर का महीना बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा है और विदेशी निवेशकों की भागीदारी भी सीमित रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अभी निवेशक बड़े फैसले लेने से बच रहे हैं. आने वाले समय में कंपनियों के तिमाही नतीजे, बजट से जुड़ी उम्मीदें और भारत के संभावित अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते बाजार की दिशा तय कर सकते हैं. निवेशकों के लिए यह संकेत है कि जल्दबाजी की बजाय सोच-समझकर कदम उठाना जरूरी है.

छोटे और मझोले शेयरों में क्या रहा माहौल?

बड़े शेयरों के साथ-साथ छोटे और मिडकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली है. इससे यह पता चलता है कि भले ही माहौल शांत हो, लेकिन निवेशक चुनिंदा मौकों की तलाश में हैं. अलग-अलग सेक्टर जैसे मेटल, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी में मामूली तेजी रही है, जिसने बाजार को सपोर्ट दिया है.

आगे बाजार से क्या उम्मीद करें?

साल 2025 का अंत शेयर बाजार के लिए शांत लेकिन सोचने वाला रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और बड़ी हलचल की उम्मीद कम है. नए साल में असली खेल कंपनियों की कमाई और आर्थिक नीतियों से जुड़ा होगा. युवा निवेशकों के लिए यह सही समय है बाजार को समझने का, सीखने का और लंबी सोच के साथ निवेश की तैयारी करने का, न कि सिर्फ रोजाना के उतार-चढ़ाव पर ध्यान देने का है.

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड के बाद रिवर्स चाल! सोने-चांदी की कीमतों में साल के अंत में भूचाल, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.