1 दिसंबर से बदल जाएगा तत्काल टिकट का नियम, अब ओटीपी सत्यापन के बाद ही होगी बुकिंग

Indian Railways: 1 दिसंबर 2025 से भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव लागू कर रहा है. अब तत्काल टिकट केवल ओटीपी सत्यापन के बाद ही जारी होंगे. पश्चिम रेलवे के अनुसार, यह नई प्रणाली सबसे पहले मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस पर लागू होगी और बाद में अन्य ट्रेनों तक विस्तारित की जाएगी. यह व्यवस्था पीआरएस काउंटर, एजेंट, आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप—सभी माध्यमों पर लागू होगी. नए नियम से धांधली पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा.

By KumarVishwat Sen | November 29, 2025 4:02 PM

Indian Railways: तत्काल टिकट कटवाकर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. 1 दिसंबर 2025 से तत्काल टिकट की बुकिंग से संबंधित नियम में बदलाव होने जा रहा है. पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि 1 दिसंबर से तत्काल टिकटों की बुकिंग प्रणाली में बदलाव किया जाएगा. उसने कहा है कि बिना ओटीपी सत्यापन के टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकेगी. प्रणाली में बदलाव सभी माध्यमों में किया जाएगा.

ओटीपी से होगी तत्काल टिकटों की बुकिंग

पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तत्काल बुकिंग प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया जा रहा है. अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम द्वारा भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के सत्यापन के बाद ही जारी किए जाएंगे. यह ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जो यात्री द्वारा बुकिंग के समय दिया जाएगा. ओटीपी का सफल सत्यापन होने पर ही टिकट जारी किया जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे बुकिंग के समय वैध मोबाइल नंबर अवश्य उपलब्ध कराएँ, ताकि OTP सत्यापन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके.

शताब्दी एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, ओटीपी आधारित तत्काल टिकट प्रमाणीकरण प्रणाली 1 दिसंबर 2025 की आधी रात से लागू होगी. शुरुआती चरण में यह व्यवस्था ट्रेन नंबर 12009 और 12010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के लिए लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस में सफलता हासिल करने के बाद दूसरी ट्रेनों पर इस नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?

नई प्रणाली सभी माध्यमों पर लागू

तत्काल टिकट की बुकिंग कराने के लिए नई ओटीपी प्रणाली पूरी तरह से कंप्यूटराइज पीआरएस काउंटर, अधिकृत एजेंट, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप समेत सभी माध्यमों पर लागू होगी. भारतीय रेलवे का मानना है कि इससे तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी और वास्तविक यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी. इस प्रणाली को शुरू किए जाने के बाद तत्काल टिकट की बुकिंग में धांधली पर रोक लगेगी.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, अब स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स को मिलेगा तकिया और बेडशीट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.