IRCTC/Indian Railways latest Updates : यात्रियों की टेंशन खत्म, आज भी पटरी पर दौड़ रहीं हैं ट्रेनें

Indian Railways Latest Updates : Railway के नाराज कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. अब रेलवे कर्मचारियों को बोनस मिल गया है. उनका प्रदर्शन खत्म हो गया है. Indian Railway Strike off 22nd October....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 8:55 PM

IRCTC/Indian Railways : यदि आप त्योहार के सीजन में घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… रेलवे दशहरा, दीपावली और छठ त्योहारों (dashara, diwali, chhath special trains) को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चला रहा है. लेकिन बुधवार को एक खबर आई कि 22 अक्टूबर को रेलवे कर्मचारी हड़ताल करेंगे जिससे यात्रियों की चिंता बढ गई लेकिन अब यह हड़ताल वापस ले ली गई है इसलिए आपको डरने की जरूरत नहीं है. रेलवे कर्मचारियों को बोनस से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रेलवे के कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 78 दिन का बोनस (bonus,DA) दिया जाएगा. कोरोना काल में जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों का डीए (DA) काटा गया है, उससे अनुमान तो ये लगाया जा रहा था कि शायद इस साल बोनस (Bonus) का भुगतान नहीं हो. रेलवे कर्मचारियों को 21 अक्टूबर शाम तक बोनस नहीं मिला था, जिससे वे नाराज थे. रेलवे (Railway) के नाराज कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर (Railway Strike on 22nd October) को हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.

इसी बीच केन्द्र सरकार द्वारा मांगें मानी जाने के बाद रेलवे यूनियनों ने बोनस नहीं दिए जाने के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को बुधवार देर शाम समाप्त कर दिया. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केन्द्र ने इसकी घोषणा की. श्रमिक यूनियनों ने उनकी उत्पादकता (प्रोडक्टिविटी) से जुड़ा बोनस 20 अक्टूबर तक नहीं देने पर राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को ‘‘सीधी कार्रवाई” की धमकी दी थी.

आपको बता दें कि आमतौर पर यह बोनस दुर्गा पूजा से पहले दे दिया जाता है. ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने 22 अक्टूबर को “सीधी कार्रवाई” शुरू करने की धमकी दी थी. कैबिनेट ने पात्र गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) के भुगतान को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय से लगभग 11.58 लाख गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और बोनस के रूप में सभी को करीब 17,951 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

इसमें देश भर के सभी गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को शामिल किया गया है. एआईआरएफ ने इस निर्णय के लिए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और सरकार का आभार व्यक्त किया है.

रेलवे ट्रेड यूनियन ने दी थी धमकी : मीडिया में खबर चल रही थी कि नाराज कर्मचारियों ने 22 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. रेलवे ट्रेड यूनियन ने कहा था कि वे 22 अक्टूबर को देशभर में ट्रेनों को दो घंटे तक रोक सकते हैं जिसके लिए उन्होंने धमकी दी थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version