Indian Railways: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. साबरमती-पटना और राजकोट-बरौनी के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर 2025 तक संचालित होंगी और विशेष किराए पर उपलब्ध रहेंगी. टिकट बुकिंग 28 सितंबर 2025 से आईआरसीटीसी वेबसाइट और आरक्षण केन्द्रों पर शुरू होगी. इन ट्रेनों से प्रवासी यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | September 27, 2025 8:52 PM

Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों पर बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. पश्चिम रेलवे की ओर से जारी आदेश के अनुसार साबरमती-पटना और राजकोट-बरौनी के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के संचालन से बिहार लौटने वाले हजारों प्रवासी यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

साबरमती–पटना साप्ताहिक स्पेशल (09427/09428)

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 09427 साबरमती–पटना स्पेशल 01 अक्टूबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 01:00 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, 09428 पटना–साबरमती स्पेशल 03 अक्टूबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को पटना से 04:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:55 बजे साबरमती पहुंचेगी.

इस ट्रेन में केवल एसी 3-टियर (हमसफर) श्रेणी के कोच रहेंगे. मार्ग में दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर पर ठहराव होगा.

राजकोट–बरौनी साप्ताहिक स्पेशल (09569/09570)

इसके अलावा रेलवे ने गुजरात से बिहार के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन का भी ऐलान किया है. 09569 राजकोट–बरौनी स्पेशल 02 अक्टूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार को राजकोट से 17:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 05:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, 09570 बरौनी–राजकोट स्पेशल 04 अक्टूबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को बरौनी से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 04:40 बजे राजकोट पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: AI ने छीन ली 11,000 से अधिक लोगों की नौकरियां, Accenture के कदम से मचा हाहाकार

इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर श्रेणी के कोच होंगे. मार्ग में यह ट्रेन वांकानेर, सुरेंद्रनगर, चांदलोडिया-बी, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी पर ठहरेगी.

इसे भी पढ़ें: Asahi India Glass Share Price: असाही इंडिया ग्लास के शेयर में पैसा लगाना कितना फायदेमंद, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

टिकट बुकिंग और जानकारी

दोनों ट्रेनों की बुकिंग 28 सितंबर 2025 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. रेलवे ने बताया है कि इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय, ठहराव और कोच संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी यात्रियों को आधिकारिक पोर्टल www.enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.