इनकम टैक्स रिफंड देरी! जानिए कारण और ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें
Income Tax Return Refund Status: अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक बैंक में क्रेडिट नहीं हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं. रिफंड में देरी डेटा वेरिफिकेशन, बैंक डिटेल त्रुटि या ई-वेरिफिकेशन न होने जैसी वजहों से हो सकती है. ऑनलाइन स्टेटस आसानी से चेक किया जा सकता है.
Income Tax Return Refund Status: अगर आपने इस बार अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है, लेकिन अभी तक रिफंड बैंक अकाउंट में नहीं आया, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कई टैक्सपेयर्स इस बार रिफंड में देरी की शिकायत कर रहे हैं. आइए समझते हैं कि रिफंड में देरी की वजहें क्या हैं, और आप घर बैठे इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
रिफंड में देरी क्यों हो रही है?
इस साल आयकर विभाग (Income Tax Department) ने रिटर्न्स की जांच प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है. खासकर ₹20,000 से अधिक के रिफंड्स की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गलत या फर्जी क्लेमिंग को रोका जा सके. 16 सितंबर 2025 को ITR फाइलिंग की डेडलाइन खत्म होने के बाद रिटर्न्स की संख्या में भारी वृद्धि हुई, जिससे प्रोसेसिंग में स्वाभाविक रूप से समय लग रहा है. विभाग का ध्यान सही डिटेल्स व टैक्स रिकॉर्ड्स को वेरिफाई करने पर है, इसलिए कुछ मामलों में रिफंड देर से क्रेडिट हो रहा है.
रिफंड में देरी की मुख्य वजहें
- PAN, आधार या बैंक अकाउंट डिटेल्स में गलती
- ई-फाइलिंग पोर्टल पर बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट न होना
- रिटर्न फाइल के बाद ई-वेरिफिकेशन में देरी. अगर आपने ITR फाइल करने के 30 दिन के अंदर ई-वेरिफिकेशन नहीं किया, तो प्रोसेसिंग रुक जाती है.
- Form 26AS, AIS या TDS में मिसमैच
- रिफंड केस मैनुअल जांच के लिए चयनित होना
- पुराने टैक्स डिमांड्स का बकाया रहना
इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें
तरीका 1: इनकम टैक्स वेबसाइट से
- www.incometax.gov.in पर जाएं.
- अपने PAN और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- E-File टैब पर क्लिक करें.
- View Filed Returns का विकल्प चुनें.
- यहां सभी फाइल किए गए रिटर्न्स की डिटेल्स दिखेंगी.
- जिस वर्ष का स्टेटस देखना है, उसके सामने View Details पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर ITR का प्रोसेसिंग और रिफंड स्टेटस दिखाई देगा.
- अगर रिफंड प्रोसेस हो चुका है, तो पेमेंट मोड, अमाउंट और ट्रांजेक्शन डेट जैसी जानकारी वहां उपलब्ध होगी.
तरीका 2: NSDL वेबसाइट से
- https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर जाएं.
- PAN नंबर, Assessment Year, और Captcha कोड भरें.
- Proceed पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस दिख जाएगा
Also Read: अब टोल प्लाजा पर UPI भुगतान होगा सस्ता, कैश वालों से लिया जाएगा दोगुना शुल्क
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
