DDA Housing Scheme 2022: दिल्ली में होगा आपका अपना घर, ऐसे बुक करें ऑनलाइन, जानें पूरी प्रक्रिया

DDA Housing Scheme 2022: डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट पर एक लिंक लोगों के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा. इसपर क्लिक करके प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है. जानें बुक करने की पूरी प्रक्रिया यहां

By Amitabh Kumar | September 13, 2022 10:02 AM

DDA Housing Scheme 2022: यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में अपना आशियाना खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां… दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए,DDA) अपनी 2022 आवास योजना शुरू करने जा रहा है. इसके तहत लोग नरेला में लगभग 8,500 फ्लैट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इस योजना की बात करें तो डीडीए की वेबसाइट पर सोमवार रात तक यह लाइव हो जाएगी. इसमें नरेला उपनगर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों की बिक्री होगी.

फ्लैट्स की कीमत क्‍या होगी

नरेला उपनगर में बिक रहे इन फ्लैट्स के प्राइस पर नजर डालें तो यहां ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये के बीच है, वहीं एलआईजी फ्लैटों की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये के बीच है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कीमतें डीडीए द्वारा पहले शुरू की गयी 2021 की आवास योजना के समान ही हैं. डीडीए के नरेला में काफी संख्या में फ्लैट्स बचे हुए हैं जिन्हें बेचने के लिए डीडीए अब तक कई बार मेन स्ट्रीम हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स शामिल करने का काम कर चुकी है. लेकिन लोग इन्हें खरीदने में ज्‍यादा इंटरेस्‍ट नहीं दिखा रहे हैं. यही वजह है कि अब इन फ्लैट्स को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर उतार दिया गया है.

Also Read: दिल्ली में बनेगा बिहार का एक और आशियाना, डीडीए से मिली जमीन
कैसे होगी बुकिंग

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट पर एक लिंक लोगों के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा. इसपर क्लिक करके प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है. एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए बुकिंग राशि 10,000 रुपये रखा गया है जबकि एलआईजी फ्लैट के लिए यह 15,000 रुपये देय होंगे. उन्होंने कहा कि किसी के पास भुगतान करने के लिए लगभग आधे घंटे के लिए फ्लैट को ब्लॉक करने का विकल्प उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस योजना का लाभ यह है कि ग्राहक ऑनलाइन भुगतान करके तुरंत अपना फ्लैट बुक कराने में सक्षम हैं. खास बात यह है कि इस योजना में लोगों को क्रेडिट लिंक्ड योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा.

जानें बुकिंग का प्रोसेस

-पहले आप अपने कंप्‍यूटर या मोबाइल पर आगे दिये लिंक को ओपन कर लें. http://www.dda.gov.in or http://www.eservices.dda.org.in

-लिंक पर क्‍लिक करते ही इसमें सामने आएगा. पहले आओ पहले पाओ

-इसके बाद आप फ्लैट को सलेक्‍ट कर लें.

-आपके सलेक्‍ट करने के बाद ये आधे घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगा. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर दें.

-यदि आप आधे घंटे में पेमेंट करने में सक्षम नहीं होते तो यह फिर सेल पर चला जाएगा.

-जो भी फ्लैट खरीदने की इच्‍छा रखते हैं वो ऑनलाइव आवेदन कर सकते हैं. और एडवांस पेमेंट कर सकते हैं.

– इसके बाद डीडीए आवेदक को डिमांड नोट जारी कर देगा. इसके तहत आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा.

-पूरी राशि का भुगतान करने के बाद डीडीए द्वारा पत्र जारी किया जाएगा. इसके बाद फ्लैट आपका हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version