Groww की उड़ान पर ब्रेक, 5 सत्रों में दोगुना चढ़कर आज 10% निचले सर्किट में धड़ाम
Groww Share Price: Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयरों में तेज गिरावट ने निवेशकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मार्केट में डेब्यू के बाद शेयर ने कुछ ही दिनों में जबरदस्त रैली की, लेकिन अब लोअर सर्किट पर फंसने से सवाल उठ रहे हैं कि यह तेजी सिर्फ एक हाइप थी या सच में कंपनी के अंदर मजबूत ग्रोथ की कहानी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि Groww का वैल्यूएशन अभी अपने प्रतिस्पर्धियों से बहुत आगे निकल चुका है और यही जोखिम बढ़ा रहा है. अब सभी की नजर 21 नवंबर को आने वाले कंपनी के पहले तिमाही नतीजों पर है, जो स्टॉक की अगली दिशा तय कर सकते हैं.
Groww Share Price: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयर 19 नवंबर को अचानक 10 प्रतिशत पर टूट गए और लोअर सर्किट तक पहुंच गए. मार्केट में लिस्टिंग के बाद कुछ ही दिनों में हुई तेज रैली के बाद, निवेशकों ने मुनाफा निकालने का रास्ता चुन लिया, जिसकी वजह से शेयर प्राइस में तेज गिरावट देखी गई है.
मार्केट में इतनी तेजी फिर अचानक गिरावट क्यों?
12 नवंबर को कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही थी और शेयर आईपीओ प्राइस से 14% प्रीमियम पर खुले थे. अगले पांच ट्रेडिंग सेशन्स में स्टॉक लगभग 94% उछलकर 193.91 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन बुधवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान शेयर 169.94 रुपये पर लॉक हो गया, जिससे निवेशकों के बीच बेचैनी बढ़ गई थी.
क्या Groww महंगा हो गया है?
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो Groww का वैल्यूएशन अपने कई पुराने और अनुभवी ब्रोकरेज प्लेयर्स से काफी ऊपर है. रिसर्च एनालिस्ट नितिन जैन के अनुसार, कंपनी अभी 61x P/E पर ट्रेड कर रही है, जबकि Motilal Oswal, Angel One और IIFL Wealth जैसे बड़े नाम काफी कम मल्टीपल पर उपलब्ध हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या मौजूदा प्राइस सही है या सिर्फ डिजिटल क्रेज के कारण शेयर चढ़ रहा है.
ALSO READ: Groww शेयरों की चमक से गुलजार हुआ बाजार,14% प्रीमियम पर हुई धमाकेदार शुरुआत!
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
कई एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि हाई वैल्यूएशन और रेग्युलेटरी रिस्क के चलते शॉर्ट-टर्म में उतार-चढ़ाव बना रहने वाला है. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले थे, वे आंशिक मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी लंबी अवधि के लिए रख सकते हैं. वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिले थे वे गिरावट के मौकों पर स्टॉक को धीरे-धीरे जोड़ने की रणनीति अपना सकते हैं.
क्या है अगला बड़ा अपडेट Groww के नतीजे को लेकर?
कंपनी अपना पहला तिमाही नतीजा 21 नवंबर को घोषित करने वाली है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या आंकड़े मार्केट की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या फिर शेयर में और हलचल देखने को मिलेगी.
ALSO READ: Groww IPO हुआ 18 गुना सब्सक्राइब! जानें कैसे चेक करें अपनी अलॉटमेंट, GMP और लिस्टिंग डेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
