Gopal Snacks Limited IPO में पैसा लगाने का बना रहे मन, इन बातों का रखें ख्याल

Gopal Snacks Limited IPO: कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये के बीच में रखा है. एक्सपर्ट ने आईपीओ को लॉग टर्म के लिए सब्सक्राइब का सिंबल दिया है. कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं.

By Madhuresh Narayan | March 8, 2024 1:10 PM

Gopal Snacks Limited IPO: नमकीन, चिप्स और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन खुदरा निवेशकों ने 2.13 गुना सब्सक्राइब किया. जबकि, कर्मचारियों का कोटा 3.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी की कोशिश बाजार से 650 करोड़ रुपये जमा करने का है. इसमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत है. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 194 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ के लिए 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये के बीच में रखा है. एक्सपर्ट ने आईपीओ को लॉग टर्म के लिए सब्सक्राइब का सिंबल दिया है. कंपनी के प्रमोटर गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स, दक्षाबेन बिपिनभाई हडवानी और बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवानी हैं.

Read Also: इस मल्टीबैगर पावर स्टॉक कंपनी को मिली बड़ी परियोजना, निवेशकों को दिया है 357% का रिटर्न

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Gopal Snacks Limited IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड हैं. साथ ही, रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं. रिलायंस सिक्योरिटीज इंडिया ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि बाजारों की मजबूत समझ, वर्टिकल मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स के पिछड़े एकीकरण और मौजूदा और नए बाजारों में मजबूत उद्योग विकास दर के साथ पहली पीढ़ी का उद्यमी आने वाले वर्षों में कई गुना राजस्व और प्रॉफिट जोड़ेगा. इसलिए, हम इस मुद्दे पर सब्सक्रिपशन लेने की अनुशंसा करते हैं.

क्या करती है कंपनी

गोपाल ब्रांड के तहत, कंपनी स्वादिष्ट उत्पादों की बिक्री करती है. इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क, सोन पापड़ी, नमकीन और गाठिया जैसे देसी स्नैक्स के साथ ही, वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स जैसे पश्चिमी स्नैक्स भी शामिल है.

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसमें 37 इक्विटी शेयर शामिल हैं. उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि अपर प्राइस लिमिट पर कम के कम 14,837 रुपये का निवेश करना होगा.

कब तक कर सकते हैं आवेदन

आईपीओ के लिए 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

क्या है जीएमपी

Gopal Snacks Limited IPO पर 88 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. इसके अनुसार, गोपाल स्नैक्स आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹489 (कैप कीमत + आज का जीएमपी) है. यानी निवेशकों को कम से कम 21.95 प्रतिशत लाभ हो सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Next Article

Exit mobile version