Gold Silver Rates Today: कीमतों में आई गिरावट, सोने-चांदी की चमक हुई फीकी

Gold Silver Rates Today: पिछले कुछ हफ्तों में आसमान छूती कीमतों के बाद अब सोना और चांदी दोनों के दामों में राहत देखने को मिल रही है. सोना 1,25,000 रुपये से फिसलकर 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि चांदी भी घटकर 1,51,900 रुपये प्रति किलो हो गई है. चीन सरकार द्वारा टैक्स रिबेट खत्म किए जाने से वैश्विक मांग में कमी आई है, जिससे दामों पर दबाव पड़ा है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अस्थायी है और आने वाले दिनों में फिर से तेजी देखी जा सकती है. जानिए आपके शहर में आज के सोने और चांदी के ताजा रेट क्या है.

By Soumya Shahdeo | November 3, 2025 11:52 AM

Gold Silver Rates Today: पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़ते दामों के बाद अब सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. सोना जो कुछ दिनों पहले 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया था, अब 1,22,990 रुपये पर आ गया है. वहीं, चांदी का भी दाम घटकर 1,51,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया हैं.

आज के सोने के दाम (3 नवंबर 2025)

सोने की शुद्धता (Purity)कीमत (₹ प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट (24K)₹1,22,990
22 कैरेट (22K)₹1,12,740
18 कैरेट (18K)₹92,240

सोना क्यों हुआ सस्ता?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की शी जिनपिंग सरकार ने कुछ रिटेलर्स के लिए टैक्स रिबेट खत्म करने का फैसला लिया है. यह फैसला वहां की ज्वेलरी और बुलियन मार्केट पर सीधा असर डाल रहा है, जिससे वैश्विक मांग में कमी आई है. चीन दुनिया के सबसे बड़े कीमती धातु बाजारों में से एक है, इसलिए वहां का कोई भी बड़ा बदलाव अंतरराष्ट्रीय दामों को प्रभावित करता है.

भारत के प्रमुख शहरों में आज के सोने के दाम (3 नवंबर 2025)

शहर24 कैरेट (₹ प्रति 1 ग्राम)22 कैरेट (₹ प्रति 1 ग्राम)18 कैरेट (₹ प्रति 1 ग्राम)
चेन्नई₹12,337₹11,309₹9,434
मुंबई₹12,299₹11,274₹9,224
दिल्ली₹12,314₹11,289₹9,239
कोलकाता₹12,299₹11,274₹9,224
बेंगलुरु₹12,299₹11,274₹9,224
हैदराबाद₹12,299₹11,274₹9,224
केरल₹12,299₹11,274₹9,224
पुणे₹12,299₹11,274₹9,224
वडोदरा₹12,304₹11,279₹9,229
अहमदाबाद₹12,304₹11,279₹9,229
जयपुर₹12,314₹11,289₹9,239
लखनऊ₹12,314₹11,289₹9,239
कोयंबटूर₹12,337₹11,309₹9,434
मदुरै₹12,337₹11,309₹9,434
विजयवाड़ा₹12,299₹11,274₹9,224
पटना₹12,304₹11,279₹9,229
नागपुर₹12,299₹11,274₹9,224
चंडीगढ़₹12,314₹11,289₹9,239
सूरत₹12,304₹11,279₹9,229
भुवनेश्वर₹12,299₹11,274₹9,224
मैंगलोर₹12,299₹11,274₹9,224
विशाखापट्टनम₹12,299₹11,274₹9,224
नासिक₹12,302₹11,277₹9,227
मैसूर₹12,299₹11,274₹9,224
सलेम₹12,337₹11,309₹9,434
राजकोट₹12,304₹11,279₹9,229
तिरुचि (त्रिची)₹12,337₹11,309₹9,434
अयोध्या₹12,314₹11,289₹9,239
कटक₹12,299₹11,274₹9,224
दावणगेरे₹12,299₹11,274

कितनी हुई गिरावट?

सोना अब 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ चुका है और 0.5% गिरकर 3,984.43 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है. पिछले हफ्ते इसमें लगभग 2.7% की गिरावट देखी गई थी. चांदी की कीमतें भी धीरे-धीरे नीचे आ रही हैं. एक दिन में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है.

ALSO READ: Mercor: 22 की उम्र के तीन दोस्तों ने मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ा!

क्या निवेशक चिंतित होना चाहिए?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह करेक्शन फेज (correction phase) है. पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 50% से ज्यादा की बढ़त हुई है. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, सुरक्षित निवेश की मांग और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता अब भी सोने को मजबूत आधार दे रहे हैं.

भारत के प्रमुख शहरों में आज की चांदी के दाम (3 नवंबर 2025)

शहर10 ग्राम (₹)100 ग्राम (₹)1 किलो (₹)
चेन्नई₹1,659₹16,590₹1,65,900
मुंबई₹1,519₹15,190₹1,51,900
दिल्ली₹1,519₹15,190₹1,51,900
कोलकाता₹1,519₹15,190₹1,51,900
बेंगलुरु₹1,519₹15,190₹1,51,900
हैदराबाद₹1,659₹16,590₹1,65,900
केरल₹1,659₹16,590₹1,65,900
पुणे₹1,519₹15,190₹1,51,900
वडोदरा₹1,519₹15,190₹1,51,900
अहमदाबाद₹1,519₹15,190₹1,51,900
जयपुर₹1,519₹15,190₹1,51,900
लखनऊ₹1,519₹15,190₹1,51,900
कोयंबटूर₹1,659₹16,590₹1,65,900
मदुरै₹1,659₹16,590₹1,65,900
विजयवाड़ा₹1,659₹16,590₹1,65,900
पटना₹1,519₹15,190₹1,51,900
नागपुर₹1,519₹15,190₹1,51,900
चंडीगढ़₹1,519₹15,190₹1,51,900
सूरत₹1,519₹15,190₹1,51,900
भुवनेश्वर₹1,659₹16,590₹1,65,900
मैंगलोर₹1,519₹15,190₹1,51,900
विशाखापट्टनम₹1,659₹16,590₹1,65,900
नासिक₹1,519₹15,190₹1,51,900
मैसूर₹1,519₹15,190₹1,51,900
सलेम₹1,659₹16,590₹1,65,900
राजकोट₹1,519₹15,190₹1,51,900
त्रिची₹1,659₹16,590₹1,65,900
अयोध्या₹1,519₹15,190₹1,51,900
कटक₹1,659₹16,590₹1,65,900

आगे क्या होगा?

मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, यह गिरावट अस्थायी है. आने वाले महीनों में अगर डॉलर इंडेक्स कमजोर होता है या जिओ-पोलिटिकल तनाव बढ़ता है, तो सोने और चांदी दोनों की कीमतें फिर से तेजी पकड़ सकती हैं.

ALSO READ: SRK Turns 60: वो जो दिल्ली की गलियों से चला था, अब दुनिया की Rich List में कर रहा है राज!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.