Gold Silver Price Today: एक माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी 64 हजार के पार

Gold Silver Price Today: मंगलवार (19 October) को 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 9:53 PM

Gold Silver Price Today: करवाचौथ और धनतेरस के पहले सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. अमेरिकी बांड यील्ड में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आयी. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि महंगाई की आशंका में भी सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं.

मंगलवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price Today) 0.5 फीसदी तेजी के साथ 47,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले एक महीना के दौरान सोना की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 48,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि चांदी 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही. नयी दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमतें क्रमश: 46,540 रुपये और 47,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. चेन्नई में सोना 44,620 रुपये की दर से बिका.

Also Read: Gold-Silver Price : 50 हजार के पार पहुंचा सोना का दाम, चांदी में जोरदार उछाल, जानिए आज का ताजा भाव

वहीं, नयी दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का मूल्य 50,670 रुपये हो गया, जबकि चेन्नई और मुंबई में इसकी दरें क्रमश: 48,680 रुपये और 48,070 रुपये रही. कोलकाता में 24 कैरेट सोना का भाव 49,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

दूसरी तरफ, सफेद धातु चांदी (Silver Price Today) की कीमतों में भी 1.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. चांदी की कीमतें अब बढ़कर 64,150 रुपये प्रति किलो हो गयी है. इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने और अमेरिकी ट्रेजरी की कम यील्ड के चलते सोने की कीमत में तेजी आयी.

सोने की कीमत में 0.98 फीसदी की तेजी

सोने की कीमत 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 2.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस हो गया. दूसरी कीमतों धातुओं में, स्पॉट सिल्वर की कीमत 2.6 फीसदी बढ़कर 23.76 डॉलर प्रति औंस हो गयी, जबकि प्लेटिनम की कीमत 1.5 फीसदी बढ़कर 1,051.47 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

विशेषज्ञों का कहना है कि ताजा सौदों की लिवाली की वजह से गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में तेजी आयी है. वहीं घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखकर कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिसकी वजह से सिल्वर फ्यूचर्स की कीमतों में तेजी देखी गयी. डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 0.3 फीसदी गिरकर 93.653 पर आ गया.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version