Gold Silver Price Today: सोना–चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver price Today: भारतीय सर्राफा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव आया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना 1,27,593 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1,74,650 रुपए प्रति किलो हो गई है. इंवेस्टर्स को ग्लोबल रुख पर नज़र रखने की सलाह दी गई है.

By Anshuman Parashar | December 3, 2025 7:38 AM

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार बुधवार की सुबह शुद्ध सोना और चांदी दोनों के हाजिर भाव (Spot Prices) में कमी दर्ज की गई है. 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम घटकर 1,27,593 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी की कीमत भी गिरकर 1,74,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

प्रमुख शहरों में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव

बाजार में स्थानीय मांग टैक्स और परिवहन लागत के कारण प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिलता है. नीचे भारत के कुछ बड़े शहरों में 10 ग्राम सोने (24 कैरेट और 22 कैरेट) के अनुमानित भाव दिए गए हैं.

शहर24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली1,30,640 रुपए 1,19,760 रुपए
मुंबई1,30,490 रुपए 1,19,610 रुपए
चेन्नई1,31,680 रुपए 1,20,710 रुपए
कोलकाता1,30,490 रुपए 1,19,610 रुपए
बेंगलुरु1,30,490 रुपए 1,19,610 रुपए
हैदराबाद1,30,490 रुपए 1,19,610 रुपए
जयपुर1,30,640 रुपए 1,19,760 रुपए
पटना1,30,200 रुपए 1,19,350 रुपए

वायदा और दिल्ली बाजार की स्थिति

सोने का भाव गिरकर 1,30,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की कीमत भी 3,253 रुपये की गिरावट के साथ 1,78,777 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,670 रुपये टूटने के बाद 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. हालांकि, चांदी में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही और यह 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी.

फाईनेंशियल एक्सपर्टीज की राय

ग्लोबल स्तर पर भी हाजिर सोना टूटकर 4,187 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से पिछले सत्र में कीमतें कई सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद हुई मुनाफावसूली (Profit Booking) के कारण आई है. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले व्यापारियों के सतर्क रुख ने भी इस गिरावट में योगदान दिया.

Also Read: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानें 24 से 14 कैरेट तक के लेटेस्ट रेट

हालांकि, मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह ने कहा कि कमजोर भारतीय रुपया घरेलू सर्राफा कीमतों को समर्थन दे रहा है, जिससे गिरावट सीमित रह रही है क्योंकि रुपया डॉलर के मुकाबले 89.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.