सोने-चांदी की कीमतें फिर छू रहीं आसमान, निवेशकों के लिए क्या है संकेत? देखें नया अपडेट

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर आसमान छू रही हैं. 11 अक्टूबर 2025 को जहां 24 कैरेट सोना ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी ₹1.71 लाख प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर है. जानिए ताजा रेट, बाजार की चाल और एक्सपर्ट्स की राय इस रिपोर्ट में.

By Abhishek Pandey | October 11, 2025 7:40 AM

Gold-Silver Price: भारत में सोने और चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कुछ दिनों को छोड़कर लगभग हर दिन सोना-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना ₹1,21,525 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,64,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही. शनिवार और रविवार को बुलियन मार्केट बंद रहता है, इसलिए यही भाव अगले कारोबारी दिन तक मान्य रहेंगे.

दिल्ली में सोने-चांदी का हाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

सोना (99.9% शुद्धता): ₹1,26,000 प्रति 10 ग्राम
सोना (99.5% शुद्धता): ₹1,25,400 प्रति 10 ग्राम

यह कीमतें पिछले दिन की तुलना में ₹600 कम हैं. गुरुवार को सोने के दोनों श्रेणियों की कीमत क्रमशः ₹1,26,600 और ₹1,26,000 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थीं. वहीं, चांदी ने शुक्रवार को बड़ा उछाल दर्ज किया. कीमत ₹8,500 बढ़कर ₹1,71,500 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को चांदी ₹1,63,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में ₹17,500 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की चाल

वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती का रुख देखने को मिला।

  • हाजिर सोना (Spot Gold): 16.61 डॉलर बढ़कर $3,992.80 प्रति औंस
  • हाजिर चांदी (Spot Silver): 1.52% चढ़कर $50.01 प्रति औंस

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार $51 प्रति औंस का स्तर पार कर गई थी, जो ऐतिहासिक ऊंचाई मानी जा रही है.

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, “चांदी में तेजी का रुझान बना हुआ है क्योंकि मांग बढ़ रही है और आपूर्ति में कमी है.” उन्होंने बताया कि फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद ने कीमती धातुओं को मजबूती दी है. इसके अलावा, अमेरिका की राजकोषीय अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक जोखिमों के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प (Safe Haven) के रूप में सोना और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं.

वायदा बाजार (Futures Market) में रौनक

मजबूत हाजिर मांग और सटोरियों की नई खरीदारी से सोना वायदा (MCX) शुक्रवार को ₹527 बढ़कर ₹1,21,020 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दिसंबर डिलीवरी के लिए अनुबंध 0.44% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. गुरुवार को यह ₹1,20,493 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कॉमेक्स (COMEX) पर दिसंबर डिलीवरी का सोना वायदा $26.50 (0.67%) बढ़कर $3,999.10 प्रति औंस पर पहुंच गया. बुधवार को यह $4,081 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका था.

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी की चांदी वायदा कीमत ₹2,225 यानी 1.52% बढ़कर ₹1,48,549 प्रति किलोग्राम रही. गुरुवार को यह ₹1,53,388 प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंची थी. कॉमेक्स सिल्वर वायदा में भी उछाल देखने को मिला. यह 2.14% बढ़कर $48.16 प्रति औंस पर रहा, जबकि गुरुवार को इसने $49.96 प्रति औंस का उच्च स्तर छुआ था.

Also Read: टाटा संस को शेयर बाजार में लिस्ट कराना क्यों है जरूरी? शापूरजी पलोनजी ने बताया ये कारण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.