Gold Price Today: गोल्ड और सिल्वर में भारी उछाल, जानें आज का ताजा रेट

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों ने आज नया इतिहास रच दिया है. रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ दोनों कीमती धातुएं अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने इस उछाल को हवा दी है. 24 कैरेट सोना 129,960 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जिससे निवेशकों की निगाहें बाजार पर टिकी हैं.

By Anshuman Parashar | December 1, 2025 10:49 AM

Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों और निवेशकों की लगातार खरीददारी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड छू लिया. दोनों ही कीमती धातुओं में तूफानी तेजी का रुख बना हुआ है, जिसके चलते मार्केट आनेलैटिस्ट ने इस सप्ताह एक नया ऐतिहासिक शिखर बनने की संभावना जताई है.

IBJA का लेटेस्ट रेट क्या है?

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा सोमवार सुबह जारी दरों के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,29,960 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 1,64,359 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

पिछले दिनों आई ज़बरदस्त तेज़ी के बाद सोमवार को 24 कैरेट सोने के भाव में मामूली नरमी आई और यह 1,29,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह गिरावट ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि पिछले एक सप्ताह में ही सोने की कीमतें लगभग 3,980 रुपए तक बढ़ चुकी हैं, जिसने इंवेस्टर्स को बड़ी राहत दी है. 22 कैरेट सोने में भी पिछले सप्ताह करीब 3,650 रुपए की बड़ी उछाल देखने को मिली थी.

दिल्ली समेत बड़े शहरों में सोने का रेट

शहर22 कैरेट सोना24 कैरेट सोना
दिल्ली119,140 रुपए129,960 रुपए
मुंबई118,990 रुपए129,810 रुपए
अहमदाबाद119,040 रुपए129,860 रुपये
चेन्नई118,990 रुपए129,810 रुपए
कोलकाता118,990 रुपए129,810 रुपए
हैदराबाद118,990 रुपए129,810 रुपए
जयपुर119,140 रुपए129,960 रुपए
भोपाल119,040 रुपए129,860 रुपए
लखनऊ119,140 रुपए129,960 रुपए
चंडीगढ़119,140 रुपए129,960 रुपए

Also Read: दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

फेडरल रिजर्व के रुख से चमका कीमती धातुओं का बाजार

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने PTI-भाषा को बताया, ‘सोने को सबसे मजबूत समर्थन फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से मिला है.’ उन्होंने कहा कि संभावित दर कटौती के साथ डॉलर का स्थिर होना इस सप्ताह सोने की कीमतों को लगातार पुश कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्पॉट मार्केट में भी सोना 0.30% चढ़कर 4,169.88 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 0.77% की बढ़त के साथ 53.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.