दिल्ली-रांची में सोना सस्ता तो पटना में उड़ा रहा मौज, जानें क्या है ताजा भाव

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट रही. दिल्ली और रांची के सर्राफा बाजार में यह सस्ते भाव पर बेचा जा रहा है, तो पटना में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली और रांची के मुकाबले पटना में यह काफी महंगा है.

By KumarVishwat Sen | May 27, 2024 9:40 AM

Gold Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार और वायदा कारोबार में नरमी के रुख की वजह से देश के प्रमुख सर्राफा बाजार दिल्ली में सोना करीब 900 रुपये तक सस्ता हो गया है. वहीं, यह झारखंड की राजधानी रांची में भी सस्ते भाव पर बेचा जा रहा है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में यह महंगे भाव पर बिक रहा है. दिल्ली के मुकाबले पटना में सोना करीब 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है. आइए, जानते हैं कि दिल्ली, रांची और पटना में यह किस कीमत पर बिक रहा है.

दिल्ली में सोना सस्ता

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट रही. यह शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, इससे पहले, गुरुवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और बुधवार को यह 50 रुपये सस्ता हुआ था. इन तीन दिनों के दौरान सोना करीब 2000 तक सस्ता हो गया है. इस बीच, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. गुरुवार को यह 2,500 रुपये तक गिरकर 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

पटना में सोना महंगा

बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,700 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,350 रुपये चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 77,050 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

रांची में पटना से सस्ता सोना

झारखंड की राजधानी रांची में सोना पटना के मुकाबले सस्ता है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, रांची में 22 कैरेट सोना का भाव 67,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना का भाव 70,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा, 22 कैरेट सोना 54,040 प्रति 8 ग्राम मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोना 56,744 प्रति 8 ग्राम भी मिल रहा है.

फेडरल रिजर्व का ब्योरा देख सोना धड़ाम, टूट गया चांदी का सपना

वायदा कारोबार में भी 39 रुपये टूटा सोना

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 39 रुपये की गिरावट के साथ 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 39 रुपये की गिरावट के साथ 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 7,184 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,363.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा कारोबार में चांदी मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ा देने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 531 रुपये की तेजी के साथ 90,968 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 531 रुपये यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 90,968 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 25,190 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.64 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोना ले लो सोना… सस्ता सोना! 2000 रुपये घट गया दाम

Next Article

Exit mobile version