Gold Price ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, न्यू हाई पर पहुंची चांदी, जानें आज का ताजा भाव
Gold Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों ने सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया. सितंबर 2025 में सोना 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती, विदेशी बाजारों में मजबूत मांग और सुरक्षित निवेश की ओर रुझान से तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। एमसीएक्स पर सोना-चांदी ने निवेशकों को अब तक की सबसे महंगी कीमतें दिखाई.
Gold Price: सितंबर महीने में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती और विदेशी बाजारों में मजबूत मांग की वजह से सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, चांदी की कीमतों ने भी नए शिखर को छू लिया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब सोने में तेजी रही. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं.
सोने की कीमत 1.04 लाख के पार
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शनिवार को 1,000 रुपये बढ़कर 1,04,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. स्थानीय बाजार में, 99.5% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 800 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले बाजार सत्र में यह 1,04,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बढ़ती चिंताओं और शुल्क नीतियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुझान बढ़ने से कीमती धातु में तेजी आई. इसके अलावा, चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं. शनिवार को चांदी 6,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर दिसंबर महीने के अनुबंध के लिए सोना वायदा 3,556.87 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. सोने की खरीद-फरोख्त के लिए विख्यात न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 22.51 डॉलर या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 3,470.51 डॉलर प्रति औंस पर रहा. कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क को लेकर बढ़ती अनिश्चितता तथा ट्रंप प्रशासन और फेडरल रिजर्व के बीच बढ़ते गतिरोध के कारण हाजिर सोने में तेजी जारी रही.’’
घरेलू बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चांदी
ब्रोकरेज फर्म ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) त्रिवेश डी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. इसका मुख्य कारण स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स की औद्योगिक मांग रही. साथ ही सट्टेबाजी ने भी कीमतों में तेजी से वृद्धि की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से चांदी को एक महत्वपूर्ण खनिज घोषित करने की हालिया घोषणा ने भी एक नई गति पैदा की है.’’ त्रिवेश डी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये के गिरते मूल्य और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और अधिक आकर्षक बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: जीएसटी ने भर दिया मोदी सरकार का खजाना, अगस्त में कलेक्शन में 6.2% बढ़ोतरी दर्ज
एमसीएक्स में सोने-चांदी के भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई, जिससे भारतीय खरीदारों को पिछले 10 सालों के दौरान सबसे अधिक कीमतें देखने को मिलीं. इसके अलावा, सोमवार को वायदा बाजार में दिसंबर के अनुबंध के लिए चांदी की कीमतें 3,117 रुपये या 2.5% बढ़कर 1,24,990 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Karma Puja Bank Holiday: करमा पूजा के दिन खुला रहेगा बैंक या नहीं? चेक करें लें सितंबर महीने की छुट्टी की लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
