IPO: आखिरी दिन ग्लॉटिस लिमिटेड के आईपीओ को 2.05 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, 29 सितंबर को इश्यू हुआ था जारी
IPO: ग्लॉटिस लिमिटेड का आईपीओ 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. 29 सितंबर को खुले इस इश्यू को एनएसई पर निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. क्यूआईबी और एंकर निवेशकों का भरोसा कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रोथ स्ट्रेटेजी को दर्शाता है. वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने 9411.73 करोड़ रुपये का राजस्व और 561.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. ब्रोकरेज फर्मों ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है. दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह आकर्षक विकल्प हो सकता है.
IPO: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ग्लॉटिस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुआ. बुधवार को बोली लगाने के आखिरी दिन यह इश्यू 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, जहां 2,01,23,929 शेयर ऑफर किए गए थे, वहीं इसके मुकाबले 4,12,93,878 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
अलग-अलग निवेशक श्रेणियों की स्थिति
निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से कंपनी को मिला रिस्पॉन्स भी उल्लेखनीय रहा. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से में 2.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ. खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.42 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ.
कंपनी का बिजनेस मॉडल और सेवाएं
ग्लॉटिस लिमिटेड एक अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी है, जो मल्टीमॉडल और इंटीग्रेटेड सेवाएं उपलब्ध कराती है. कंपनी का मुख्य फोकस ऊर्जा क्षेत्र की सप्लाई चेन पर है. यह समुद्री, हवाई और सड़क मार्ग से माल ढुलाई के अलावा वेयरहाउसिंग, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स, कार्गो हैंडलिंग और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है.
वित्तीय प्रदर्शन और वृद्धि
वित्त वर्ष 2025 में ग्लॉटिस लिमिटेड ने 9,411.73 करोड़ रुपये का राजस्व और 561.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. कंपनी का समुद्री माल ढुलाई वॉल्यूम तीन वर्षों में 88.74% बढ़ा है, जबकि इस अवधि में 112,146 टीईयू का संचालन किया गया. वित्तीय दृष्टि से कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है. इसका आरओई 56.98% और आरओसीई 72.58% दर्ज हुआ, जो इसके कुशल प्रबंधन और लाभप्रदता का संकेत है.
आईपीओ का विवरण और एंकर निवेशक
ग्लॉटिस लिमिटेड ने आईपीओ से पहले 55.26 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. यह इश्यू 29 सितंबर 2025 को खुला, जो 1 अक्टूबर 2025 को बंद हो गया. कंपनी ने शेयर का ऊपरी प्राइस बैंड 129 रुपये तय किया था.
ब्रोकरेज फर्मों की राय
कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस आईपीओ को निवेश के लिहाज से आकर्षक माना. बीपी इक्विटीज ने कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बिजनेस मॉडल को देखते हुए ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने ऊर्जा क्षेत्र में उच्च निवेश को लेकर सतर्क रहने की बात कही, लेकिन ग्रोथ की संभावना को सराहा. एसबीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी को नवीकरणीय ऊर्जा लॉजिस्टिक्स में अग्रणी बताते हुए निवेश की सिफारिश की. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ग्लोटिस की एसेट-लाइट रणनीति और ग्लोबल विस्तार योजना को सकारात्मक बताया.
इसे भी पढ़ें: कटौती के दम पर सरकार बम-बम, सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.89 लाख करोड़
निवेशकों को आईपीओ ने किया आकर्षित
ग्लॉटिस लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहा. मजबूत वित्तीय स्थिति, उद्योग में बढ़ती पकड़ और भविष्य की योजनाओं के चलते यह इश्यू दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले व्यक्तिगत वित्तीय सलाह लेना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: RSS Centenary Celebrations: पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल, जारी किया भारत माता की तस्वीर वाला 100 रुपये का सिक्का
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
