खाद्य वस्तुओं के दाम में हुई बढ़ोतरी, महंगाई दर चार महीनों की स्थिरता के बाद बढ़ा

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़ कर 4.48 प्रतिशत हो गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई में पिछले चार महीनों से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा था, जो अक्तूबर में थम गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 1:50 PM

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़ कर 4.48 प्रतिशत हो गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई में पिछले चार महीनों से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा था, जो अक्तूबर में थम गया.

Also Read: मिडिल क्लास की गृहस्थी चौपट ! देश में मंहगाई चरम पर, 12.94 फीसदी हुई थोक महंगाई दर

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई सितंबर में 4.35 प्रतिशत और एक साल पहले अक्तूबर, 2020 में 7.61 प्रतिशत थी. वार्षिक महंगाई दर मई के 6.3 प्रतिशत से घट कर जून में 6.26 प्रतिशत रह गयी थी.

Also Read: Shortage of Electricity : बिजली की दर बढ़ेगी ? पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद जनता पर एक और महंगाई की मार

इसके बाद जुलाई में यह 5.59 प्रतिशत और अगस्त में 4.35 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य महंगाई बढ़ कर 0.85 प्रतिशत हो गयी. इस दौरान तेल एवं वसा की कीमतों में 33.5 प्रतिशत और ईंधन तथा बिजली की कीमतों में 13.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Next Article

Exit mobile version