Flights Cancelled: ‘ओमिक्रॉन’ के डर में पूरी दुनिया, चार दिनों के अंदर रद्द हुईं 11 हजार से अधिक उड़ानें

Flights Cancelled: ओमिक्रॉन का डर पूरी दुनिया में नजर आने लगा है. इस बीच 11500 उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं, कई एयरलाइंस कंपनी स्टाफ की कमी भी झेल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 2:16 PM

Flights Cancelled: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर भारत सहित पूरी दुनिया में दिखने लगा है. अमेरिका यूके में इससे तबाही मच रही है. रोजाना हजारों मामले कोरोना के दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रॉन के आंकड़ें 650 के पार चले गए हैं. जिससे कई देशों में लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों का दौर लौट आया है. कोरोना का असर एयरलाइंस कंपनियों पर भी नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते शुक्रवार यानी 24 दिसंबर को दुनियाभर की करीब 11 हजार 500 उड़ानों को रद्द किया गया है.

आज 1100 उड़ाने हुई रद्द

उड़ानों पर नजर रखने वाली फ्लाइटओवर की रिपोर्टस के अनुसार ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर की वजह से दुनियाभर की कई उड़ानें रद्द हो रही हैं. सोमवार को करीब 3 हजार उड़ानों को रद्द किया गया वहीं, मंगलवार यानी आज करीब 1100 उड़ानें रद्द हुई हैं. बता दें कि नए साल में उड़ानों के लगातार रद्द होने से पर्यटकों के साथ साथ एयरलाइंस कंपनियों के लिए परेशानी बढ़ रही है. जिससे नए साल के जश्न में फिर से खलल पड़ने लगा है.

पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन का खौफ

ओमिक्रॉन के मामले दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है. अमेरिका औऱ ब्रिटेन ओमिक्रॉन के साथ साथ डेल्टा वैरिएंट से भी जूझ रहे हैं. यूरोप में कोरोना ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. ऐसे में दूसरी लहर का सबक लेते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. उड़ानों का रद्द होना उन्हीं सावधानी की तरफ एक कदम है. बता दें कि उड़ानें ऐसे समय पर रद्द हो रही है जब क्रिसमस औऱ नए साल के मौके पर दुनियाभर के पर्यटक घूमने निकलते हैं. जिससे उन्हें सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

Also Read: Omicron Coronavirus News LIVE: कोरोना से जंग में मिले नए हथियार, Covovax और Corabevax को मिली मंजूरी
स्टाफ की कमी

एयरलाइंस कंपनी स्टाफ की कमी झेल रहे हैं. ओमिक्रॉन के खौफ की वजह से यह समस्या सामने आ रही है. अमेरिका बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की कमी झेल रहा है. इसे देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को काम पर लौटने की अनुमति मिल रही है. संक्रमितों के क्वारंटीन की अवधि को भी घटाकर 10 से 5 दिन कर दिया गया है. जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version