मास्क पहनने से किया मना तो नहीं कर पाएंगे प्लेन में यात्रा, जानिए DGCA का नया नियम

Flight mask rule, plan service open, online ticket booking, dgca : अब फ्लाइट में सफर के दौरान मास्क पहनने से इंकार करना या बिना मास्क के जाना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है. दरअसल, डीजीसीए एक नियम बनाने जा रही है, जिसके मुताबिक जो यात्री यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहनेंगे. उन्हें विमान में मौजूद पायलट दल नो फ्लाई सूची में डाल सकता है. इसके साथ ही वे फ्लाइट में यात्रा भी नहीं कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 2:28 PM

अब फ्लाइट में सफर के दौरान मास्क पहनने से इंकार करना या बिना मास्क के जाना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है. दरअसल, डीजीसीए एक नियम बनाने जा रही है, जिसके मुताबिक जो यात्री यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहनेंगे. उन्हें विमान में मौजूद पायलट दल नो फ्लाई सूची में डाल सकता है. इसके साथ ही वे फ्लाइट में यात्रा भी नहीं कर पाएंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डीजीसीए ने घोषणा करते हुए कहा है कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री अगर मास्क पहनने से मना करते है तो, वहां मौजूद चालक दल उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालकर यात्रा करने से प्रतिबंधित करने का फैसला ले सकता है. डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, ‘फ्लायर्स, जो फ्लाइट के दौरान फेस मास्क पहनने से मना करते हैं, उन्हें नो फ्लाई लिस्ट में रखा जा सकता है.’

13.5 लाख लोगों को वंदे भारत मिशन का मिला लाभ- नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वंदे भारत मिशन। आशा, सहायता और खुशी का एक मिशन. 13.5 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यावर्तित किया गया और बाहर भेजा गया.

कोलकाता में उड़ान का ये नियम– ममता बनर्जी का कहना था कि यदि उनके प्रतिवाद के बावजूद केंद्र सरकार जबरन परीक्षाओं को कराती है, तो संपूर्ण लॉकडाउन होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जिन 6 शहरों, मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए फ्लाइट बंद थी, अब वह 1 सितंबर से हफ्ते में 3 दिन कोलकाता के लिए फ्लाइट चला सकते हैं.

ये है नियम– अब तक डीजीसीए के पुराने गाइडलाइन के अनुसार ही यात्री यात्रा कर रहे हैं. पुराने नियम के अनुसार एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले यात्रियों को पूरी तरह सैनिटाइज होना जरूरी है. जो भी सामान लेकर आप एयरपोर्ट पर आयेंगे उसे पूरी तरह सैनिटाइज किया जायेगा. आपके लिए प्रवेश करने से पहले एक सैनिटाइजेशन स्टैंड में सेनिटाइजर रखा है जिसे हाथ में लगाकर आप अंदर प्रवेश कर सकेंगे.

Also Read: Unlock 4.0 Guidelines, School Reopen : कोरोना काल में स्कूल खोलने पर सरकार का क्या है मूड, जानें

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version