Daughters Day Special : मात्र 121 रुपये खर्चकर अपनी बेटी को दें LIC का यह सुनहरा गिफ्ट, पढ़ाई से शादी तक हो जाएंगे निश्चिंत

Daughters Day Special News : इस साल 27 सितंबर यानी रविवार को इंटरनेशनल डाटर्स डे है. आप चाहें, तो इस डाटर्स डे पर अपनी बेटी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कन्यादान पॉलिसी खरीदकर सुनहरा गिफ्ट दे सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको बस उतना ही खर्च करना है, जितना कि आप चाय, पान, गुटखा, सिगरेट या फिर चाय-पान पर खर्च करते हैं. यानी कि आप अगर रोजाना 121 रुपये खर्च करेंगे, तो आपकी बेटी को डाटर्स डे पर सुनहरा गिफ्ट मिल जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2020 11:27 PM

Daughters Day Special News : इस साल 27 सितंबर यानी रविवार को इंटरनेशनल डाटर्स डे है. आप चाहें, तो इस डाटर्स डे पर अपनी बेटी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कन्यादान पॉलिसी खरीदकर सुनहरा गिफ्ट दे सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपको बस उतना ही खर्च करना है, जितना कि आप चाय, पान, गुटखा, सिगरेट या फिर चाय-पान पर खर्च करते हैं. यानी कि आप अगर रोजाना 121 रुपये खर्च करेंगे, तो आपकी बेटी को डाटर्स डे पर सुनहरा गिफ्ट मिल जाएगा.

मगर, जरा रुकिए साहब,

क्या आप जानते हैं कि इस 121 रुपये रोजाना खर्च करने पर आपको या आपकी बेटी को कितना फायदा होगा? नहीं न. हम आपको बताए देते हैं कि अगर आप रोजाना 121 रुपये खर्च करके एलआईसी के इस प्लान को खरीदते हैं न, तो आप अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी-ब्याह तक की चिंता से निश्चिंत हो जाएंगे. यकीन नहीं हो रहा है न? आइए जानते हैं इसके फायदे…

क्या है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम?

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम को भारत की जीवन बीमा कंपनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए शुरुआत की है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए निवेश कर सकता है. यह प्लान 25 साल के लिए है. इस योजना के तहत लोगों को 121 रुपये रोजाना बचाकर महीने के 3600 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा, लेकिन लोगों को प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा. इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे.

प्लान लेने की क्या है पात्रता नियम?

आप इस इंश्योरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए ले सकते हैं. LIC Kanyadan Policy Scheme के तहत आपको अपने चुनी गयी टर्म के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख रुपये तक का बीमा ले सकता है.

कौन ले सकता है पॉलिसी?

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के लिए पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही, बेटी की न्यूनतम आयु 1 साल होनी चाहिए. यह प्लान 25 साल के लिए मिलेगा. यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग-अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है. बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति कम या ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है, तो वह इस पॉलिसी प्लान में शामिल हो सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है.

योजना का मकसद

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए बचत करना है. एलआईसी ने बेटी की शादी के लिए निवेश करने की पॉलिसी की शुरुआत इसी मकसद से की है. LIC Kanyadan Policy के जरिये पिता अपनी बेटी के भविष्य की सारी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे और वे अपनी बेटी की शादी में पैसों को लेकर परेशानियों से मुक्त होंगे.

इनकम टैक्स में मिलती है छूट

LIC Kanyadan प्लान के तहत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80सी में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है. यह छूट अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये तक की प्राप्त की जा सकती हैं. इसी के साथ सेक्शन 10 (10डी) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान की जाती है.

आमदनी के हिसाब से घट-बढ़ सकता है प्रीमियम

LIC Kanyadan पॉलिसी के तहत आवेदक अपनी आमदनी के हिसाब से प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है. यह जरूरी नहीं है कि आवेदक रोजाना 121 रुपये ही जमा करें. यदि वह इससे ज्यादा जमा कर सकता है, तो वह कर सकता है. यदि वह 121 रुपये नहीं जमा कर सकता है, तो इससे कम प्रीमियम वाला प्लान ले सकता है.

क्या है पॉलिसी का लाभ?

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को तुरंत 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • योजना के दौरान पालिसीधारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक किस्त में दिया जाता है, जो पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है.

  • इस योजना में आपको हर साल एलआईसी द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी मिलता है.

  • यदि बीमाधारक की मृत्यु की एक्सीडेंट में होती है, तो उसके परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • यदि कोई व्यक्ति 75 रुपये रोजाना के जमा करता है, तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद बेटी के विवाह के समय 14 लाख रुपये मिलेंगे.

  • अगर कोई व्यक्ति 251 रुपये रोज बचाता है, तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद 51 लाख रुपये मिलेंगे.

  • यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी हर साल अपने पूरे जीवन काल तक शादी करने के बाद भी भुगतान करती रहती है.

  • यदि बीमाधारक की मृत्यु 25 वर्ष की अवधि के बीच होती है, तो मूल बीमा राशि का 10 फीसदी मृत्यु के वर्ष से हर साल परिपक्वता की तारीख तक दिए जाएंगे.

  • कोई भी व्यक्ति रोज के 75 रुपये बचाकर 11 लाख रुपये अपनी बेटी की शादी के लिए पा सकते हैं.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड

  • आय प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र

  • पते का सबूत

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म

  • पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश

  • जन्म प्रमाण पत्र

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version