क्या आपने की अपनी बेटी के भविष्य की प्लानिंग, SIP से बन सकता है मजबूत फंड, जानिए कैसे

SIP Formula: बेटी की शादी को लेकर बढ़ते खर्च हर माता-पिता की चिंता बढ़ा रहे हैं. ऐसे में समय रहते की गई सही निवेश योजना राहत दे सकती है. म्यूचुअल फंड की SIP के जरिए छोटी मासिक बचत से लंबी अवधि में शादी के लिए मजबूत फंड तैयार किया जा सकता है.

By Anshuman Parashar | December 22, 2025 2:18 PM

SIP Formula: अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाना हर पिता का अरमान होता है. लेकिन जिस रफ़्तार से शादियों का खर्च बढ़ रहा है, उसे देखते हुए सिर्फ साधारण बचत काफी नहीं है. आज के समय में समझदारी यही हैं कि बेटी के जन्म के साथ ही उसके विवाह के लिए एक ठोस आर्थिक रणनीति तैयार कर लेते हैं. वित्तीय सलाहकारों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में किया गया छोटा सा निवेश भी भविष्य की बड़ी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है.

क्यों जरूरी है समय रहते इन्वेस्ट करना?

अक्सर लोग तब बचत करना शुरू करते हैं जब बेटी बड़ी हो जाती है, लेकिन तब तक समय हाथ से निकल चुका होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेश में ‘समय’ सबसे बड़ा खिलाड़ी है. आप जितनी कम उम्र में निवेश की नींव रखेंगे, आपकी रकम उतनी ही तेजी से बढ़ेगी. इसका मुख्य कारण कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि) का असर है, जो आपके पैसों को खुद-ब-खुद बढ़ाने का काम करता है.

करोड़पति बनने का ‘जादुई फॉर्मूला’

अगर आप अपनी आय में से हर महीने मात्र 10,000 रुपए बचाकर किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम (SIP) में लगाते हैं, तो 20 साल बाद आप खुद को एक सुरक्षित स्थिति में पाएंगे. यदि इस फंड पर आपको साल का 12% औसत रिटर्न भी मिलता है, तो आपका कुल फंड ₹1.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा.

फ्लेक्सिबिलिटी है SIP की सबसे बड़ी खूबी

एसआईपी (SIP) की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपकी जेब पर बोझ नहीं डालती. आप अपनी क्षमता के अनुसार निवेश की राशि तय कर सकते हैं. अगर किसी महीने खर्चा ज्यादा है, तो इसे कम किया जा सकता है और अगर आपकी सैलरी बढ़ती है, तो आप निवेश को बढ़ा भी सकते हैं. यह तरीका मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बिना किसी तनाव के निभाने का सबसे बेहतरीन रास्ता है.

वित्तीय सुरक्षा का आधार

सही प्लानिंग न केवल शादी के खर्चों को कवर करती है, बल्कि यह परिवार को एक आर्थिक सुरक्षा कवच भी प्रदान करती है. आज की एक छोटी सी कटौती कल आपकी बेटी के सपनों को ऊंची उड़ान देने में मदद करेगी. इसलिए, कल का इंतजार करने के बजाय आज से ही एक सही फंड का चुनाव कर निवेश की शुरुआत करना बुद्धिमानी है.

Also Read: एलन मस्क के संपत्ति में अचानक आई बाढ़, जानिए क्या है इसके पीछे असली राज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.