महंगे Home Loans के चलते नहीं बन रहा है आपका घर, तो ये बैंक दे रहे हैं सस्ता कर्ज

Cheapest Home Loans:क्या आप भी अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगे होम लोन और हाई इंटरेस्ट रेट्स से परेशान हैं? घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप चुन सकते हैं कुछ ऐसे बेस्ट बैंक, जो सस्ते होम लोन के साथ-साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं. SBI, PNB, Bank of Baroda और Union Bank जैसी बैंक 7.35% से 7.50% तक के कम ब्याज दर पर लोन दे रही हैं. वहीं HDFC, ICICI, Kotak और Axis जैसी बैंक भी टॉप-अप, प्री-अप्रूव्ड और डिजिटल सुविधा के साथ स्मार्ट होम लोन ऑफर कर रही हैं. सही बैंक चुनकर अब घर बनाना आसान और किफायती हो गया है.

By Soumya Shahdeo | November 25, 2025 5:13 PM

Cheapest Home Loans: क्या आप भी अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं? लेकिन महंगे होम लोन और इंटरेस्ट रेट्स देखकर पीट लिया है माथा, तो घबराए नहीं आज हम आपको बताते हैं भारत के कुछ बेस्ट बैंक जो सस्ते लोन के साथ-साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं.

सबसे सस्ता होम लोन कौन दे रहा है?

  • SBI (State Bank of India) – 7.50% से शुरू, अवधि 30 साल तक.
  • NB (Punjab National Bank) – 7.45% से शुरू.
  • Bank of Baroda – 7.45% से शुरू.
  • Union Bank of India – 7.35% से शुरू.
  • HDFC Bank – 7.90% से शुरू.
  • ICICI Bank – 7.70% से शुरू.
  • Kotak Mahindra Bank – 7.99% से शुरू.
  • Axis Bank – 8.35% से शुरू.
  • IDFC FIRST Bank – 8.85% से शुरू.
  • Federal Bank – 8.75% से शुरू.

लोन के साथ क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं?

सिर्फ सस्ता लोन ही नहीं, कई बैंक अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं:

  • SBI: महिला कर्जदारों को 0.05% कंसीशन, फ्लेक्सीपे, टॉप-अप लोन, प्री-अप्रूव्ड सुविधा.
  • HDFC Bank: होम लोन बैलेंस ट्रांसफर, टॉप-अप लोन, ग्रामीण आवास योजना.
  • ICICI Bank: एक्सप्रेस होम लोन, इंस्टेंट होम लोन, टॉप-अप और बैलेंस ट्रांसफर.
  • Axis Bank: क्विकपे होम लोन, शुभ आरंभ योजना, टॉप-अप लोन, 24*7 डिजिटल सुविधा.
  • Kotak Mahindra Bank: पूर्व-स्वीकृत लोन, गृह सुधार लोन, एनआरआई गृह लोन.
  • Union Bank: होम-स्मार्ट सेव ओवरड्राफ्ट, आशियाना पर्सनल लोन, पीएमएवाई लाभ.
  • Bank of Baroda: होम लोन एडवांटेज (ओवरड्राफ्ट), टॉप-अप लोन, प्री-अप्रूव्ड फसिलिटी.

किसके लिए कौन-सा लोन सही रहेगा?

  • वेतनभोगी: फ्लेक्सीपे, एक्स्ट्रा होम लोन या प्री-अप्रूव्ड लोन से शुरूआत करें.
  • गैर-वेतनभोगी/ सेल्फ-एमपलोएड: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक या एचडीएफसी बैंक की विशेष योजनाएं देखें.
  • NRI अप्पलीकेंट्स: एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई के एनआरआई होम लोन का फायदा उठाएं.

ALSO READ: अब PF Transfer करना हुआ आसान, बार-बार EPFO का चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.