COVID-19 : ग्रामीण क्षेत्र के बैंक सहायकों को हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ही 10 लाख का कंपेन्सेशन भी देगा BOB

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक के लिए काम करने वाले बैंक सहायकों (बिजनेस करसपोंडेंट) को उनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा.

By KumarVishwat Sen | April 25, 2020 4:01 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक के लिए काम करने वाले बैंक सहायकों (बिजनेस करसपोंडेंट) को उनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगा. इसके अलावा, उन्हें 60,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी उपलब्ध कराएगा.

Also Read: कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी देगी ICICI Lombard, गो डिजिट और Flipkart

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि उसने अपने बैंक सहायकों की वित्तीय सुरक्षा की ओर ध्यान दिया है. कोरोना वायरस से मौत की स्थिति में उनके नामिति को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं, क्षेत्र में सक्रिय हर बैंकिंग एजेंट को 60,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. बैंक ने कहा कि साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए वह बैंक सहायकों के केंद्रों को कीटाणुमुक्त करने के लिए किस्तों में अतिरिक्त सहायता भी पहुंचा रहा है, ताकि वह सैनेटाइजर इत्यादि की मदद से केंद्रों को साफ रख सकें और मास्क इत्यादि खरीद सकें. इसके लिए 2,000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल में भेजी गयी. मई माह के दौरान हर सक्रिय बैंक सहायक को 1,000 रुपये भेजे जाएंगे.

इसके अलावा, बैंक उन्हें प्रत्येक काम करने के दिन के हिसाब से आवाजाही के लिए 100 रुपये भी देगा. यह एक प्रोत्साहन राशि होगी, ताकि वह अपनी सेवाओं को 30 जून तक सवेरे 10 बजे से पांच बजे तक कर सकें. हालांकि, इसके लिए उन्हें 40 लेनदेन करने होंगे. इसमें स्थानीय स्तर पर लगे प्रतिबंधों के चलते ऐसा नहीं कर पाने वाले बैंक सहायक शामिल नहीं है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि हमारे बैंक सहायक हमारे विस्तृत परिवार का हिस्सा हैं. कोरोना वायरस से निपटने में आर्थिक मोर्चे पर वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन इत्यादि का जमीनी स्तर तक लाभ पहुंचाने में यह बैंक को लोगों से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version