भविष अग्रवाल के बड़े दांव के बाद, Ola Electric के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी, जानें क्या चलाया जादू
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 19 दिसंबर को आई करीब 10% की तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. CEO भविष अग्रवाल द्वारा निजी स्तर पर शेयर बेचकर 260 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना और प्रमोटर पॉलिज पूरी तरह हटाना इस उछाल की बड़ी वजह बना है. तीन दिन की गिरावट के बाद शेयरों में लौटी मजबूती ने निवेशकों को राहत दी है. क्या यह फैसला कंपनी के भविष्य को ज्यादा सुरक्षित बनाता है?
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 19 दिसंबर को करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इसकी वजह कंपनी के प्रमोटर और CEO भविष अग्रवाल द्वारा अपने निजी शेयरों का एक छोटा हिस्सा बेचकर कर्ज चुकाना और प्रमोटर पॉलिज को पूरी तरह हटाना है. इससे निवेशकों को राहत मिली है और शेयरों में तीन दिन की गिरावट के बाद उछाल भी आया है.
भविष अग्रवाल ने क्यों शुरू किया शेयर बेचना?
भविष अग्रवाल ने बताया कि यह कदम पूरी तरह से निजी स्तर पर किया गया है. उन्होंने लगभग 260 करोड़ रुपये के अपने प्रमोटर-स्तरीय कर्ज को चुकाने के लिए यह शेयर बेचा है. इस कदम से अब प्रमोटर ग्रुप के किसी भी हिस्से पर कोई पॉलिज नहीं है. कंपनी का कहना है कि इससे ओला इलेक्ट्रिक के संचालन, रणनीति या प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
शेयर का हाल कैसा रहा?
इससे पहले कंपनी के शेयर तीन दिनों में 17 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये थे. भविष अग्रवाल लगातार अपने हिस्से के कुछ शेयर बेच रहे थे, जिससे निवेशकों में चिंता पैदा हुई थी. लेकिन अब पॉलिज हट जाने के बाद शेयर ने फिर से 34.38 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छू लिया है. ट्रेडिंग में तेजी देखने को मिली है और शेयर की मांग बढ़ गई है.
क्या अब निवेशकों को सुरक्षा मिल गई?
हां प्रमोटर पॉलिज हटने का मतलब है कि अब कंपनी पर कोई अतिरिक्त वित्तीय दबाव नहीं है. भविष अग्रवाल का यह कदम निवेशकों के लिए भरोसे का संकेत है और यह दिखाता है कि कंपनी लंबे समय तक स्थिर रहने की योजना में है.
Also Read: क्या आप हैं तैयार? ICICI Prudential AMC का IPO मचाने वाला है तहलका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
