Home Loan: होली से पहले इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, SBI और HDFC से भी कम कर दिया ब्याज

Home Loan: बैंक ऑफ इंडिया ने नए होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. ये विशेष योजना इसी महीने के अंत यानी 31 मार्च तक केवल लागू रहेगी. एक और अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग फी भी ग्राहकों से वसूला नहीं जाएगा.

By Madhuresh Narayan | March 20, 2024 8:54 AM

Home Loan: इस होली पर आपके अपने घर का सपना पूरा होने वाला है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने नए होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी है. इससे पहले बैंक के द्वारा 8.45 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा था जो अब 8.30 प्रतिशत लिया जाएगा. हालांकि, बैंक की ये विशेष योजना इसी महीने के अंत यानी 31 मार्च तक केवल लागू रहेगी. एक और अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग फी भी ग्राहकों से वसूला नहीं जाएगा. बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है. बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है. यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है.

सोलर रुफ के लिए भी मिलेगा लोन

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा दे रहा है. इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ कर दिया गया है. साथ ही, ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर प्रति लाख मासिक किस्त (ईएमआई) 755 रुपये प्रति माह बैठेगी.

Also Read: महिलाएं इनकम टैक्स में कर सकती हैं लाखों रुपये की बचत, बस अपनाएं ये शानदार टिप्स

क्या है होम लोन

होम लोन (Home Loan) एक प्रकार का ऋण है जो लोगों को व्यक्तिगत आवास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है. यह लोन उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने घर खरीदने की योजना बनाई हो, लेकिन वे उसे खरीदने के लिए पूर्ण रकम नहीं जुटा सकते हैं. इसलिए, उन्हें बैंक या वित्तीय संस्था से होम लोन की मदद लेनी पड़ती है. व्यक्ति जो घर खरीदना चाहता है, वह बैंक या वित्तीय संस्था के पास जाकर होम लोन के लिए आवेदन करता है. आवेदक को आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने की जरूरत होती है जैसे कि आय प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, कागजात जैसे कि नक़ली घर की रजिस्टर, जमीन का नक्शा इत्यादि. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version