2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची

Bank Holidays 2026 : बैंक छुट्टियां राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए सही जानकारी होना समय और परेशानी दोनों से बचा सकता है. इस लेख में हम आपको RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट 2026 की पूरी और आसान जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप बिना किसी रुकावट के अपने बैंकिंग कामों की योजना बना सकें.

By Abhishek Pandey | December 31, 2025 11:06 AM

Bank Holidays 2026: अगर आप 2026 में बैंक से जुड़े कामों की पहले से योजना बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर साल बैंकों की छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी करता है, जिसके आधार पर देशभर में बैंक बंद या खुले रहते हैं. इस सूची में राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक त्योहार, राज्यवार अवकाश और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार शामिल होते हैं.

चूंकि भारत में बैंक छुट्टियां राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए सही जानकारी होना समय और परेशानी दोनों से बचा सकता है. इस लेख में हम आपको RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट 2026 की पूरी और आसान जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप बिना किसी रुकावट के अपने बैंकिंग कामों की योजना बना सकें.

2026 की पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट ()

महीनातारीखअवसर / कारण
जनवरी1 जनवरीनव वर्ष दिवस
जनवरी10 जनवरीदूसरा शनिवार
जनवरी24 जनवरीचौथा शनिवार
जनवरी26 जनवरीगणतंत्र दिवस
फरवरी14 फरवरीदूसरा शनिवार
फरवरी15 फरवरीमहाशिवरात्रि
फरवरी28 फरवरीचौथा शनिवार
मार्च3 मार्चहोली
मार्च14 मार्चदूसरा शनिवार
मार्च20 मार्चउगादी
मार्च28 मार्चचौथा शनिवार
अप्रैल3 अप्रैलगुड फ्राइडे
अप्रैल11 अप्रैलदूसरा शनिवार
अप्रैल14 अप्रैलबैसाखी
अप्रैल14 अप्रैलडॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
अप्रैल25 अप्रैलचौथा शनिवार
मई1 मईमजदूर दिवस (May Day)
मई9 मईदूसरा शनिवार
मई23 मईचौथा शनिवार
मई27 मईबकरीद / ईद-उल-अजहा
जून13 जूनदूसरा शनिवार
जून27 जूनचौथा शनिवार
जुलाई11 जुलाईदूसरा शनिवार
जुलाई25 जुलाईचौथा शनिवार
अगस्त8 अगस्तदूसरा शनिवार
अगस्त15 अगस्तस्वतंत्रता दिवस
अगस्त22 अगस्तचौथा शनिवार
सितंबर4 सितंबरजन्माष्टमी
सितंबर12 सितंबरदूसरा शनिवार
सितंबर26 सितंबरचौथा शनिवार
अक्टूबर2 अक्टूबरगांधी जयंती
अक्टूबर10 अक्टूबरदूसरा शनिवार
अक्टूबर24 अक्टूबरचौथा शनिवार
नवंबर8 नवंबरदीपावली
नवंबर14 नवंबरदूसरा शनिवार
नवंबर28 नवंबरचौथा शनिवार
दिसंबर12 दिसंबरदूसरा शनिवार
दिसंबर25 दिसंबरक्रिसमस
दिसंबर26 दिसंबरचौथा शनिवार

राज्यवार बैंक छुट्टियां क्यों अलग होती हैं?

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. हर राज्य अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के अनुसार अतिरिक्त छुट्टियां तय करता है. उदाहरण के लिए

  • तमिलनाडु में पोंगल एक बड़ा त्योहार है, इसलिए वहां बैंक बंद रहते हैं.
  • वहीं पंजाब या अन्य राज्यों में उस दिन सामान्य कार्यदिवस हो सकता है.
  • इसी कारण बैंक जाने से पहले राज्य-विशेष छुट्टियों की सूची देखना जरूरी होता है.

Also Read: डिलीवरी वाले बार-बार कॉल क्यों करते हैं, जबकि आपका पता सही होता है? जानिए वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.