आज Bank Holiday, इस पूरे हफ्ते 5 छुट्टियां, देखें पूरे जुलाई में कब कब है बैंक बंद
Bank Holiday: आज बैंक बंद है, इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक की छुट्टी है. इसके अलावा पूरे जुलाई में और कितनी छुट्टी है जानिए इस आर्टिकल में.
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक जाने का सोच रहे है तो ये गलती बिल्कुल भी मत किजिएगा क्योंकि आज बैंक आपके शहर में बंद रह सकता है. इसके साथ ही इस हफ्ते बैंक में कई छुट्टियां है तो पहले चेक कर लें इसके बाद ही निकले.
इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक बंद रहने वाले है, हालांकि ये छुट्टियां अलग अलग राज्य में अलग अलग दिन है. बैंक की साप्ताहिक छुट्टी को छोड़ दे तो पांच दिन बैंक बंद है. आज बैंक बंद है मेघालय में.
इस हफ्ते की छुट्टियां
- 14 जुलाई को मेघालय में बेहदीनखलम का उत्सव मनाया जाता है, इस कारण मेघालय के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला उत्सव की वजह से सभी बैंक क्लोज रहेंगे.
- 17 जुलाई को मेघालय में इस दिन यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.
- 19 जुलाई को केर पूजा की वजह से इस दिन त्रिपुरा में सभी बैंक क्लोज रहेंगे.
देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 20 जुलाई को बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन रविवार है, बैंक की साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है.
पूरे महीने में कब कब छुट्टी है
26 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं.
27 जुलाई को रविवार, साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक क्लोज रहने वाले हैं.
28 जुलाई को गंगटोक में दुक्रपा-त्शे-जी उत्सव की वजह से सिक्किम में बैंक क्लोज रहने वाले हैं.
Also Read: सावन के पहले सोमवार को सोना चांदी के दाम हुए कम, देखें अपने शहर रांची, दिल्ली, UP तक के रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
