कौन हैं अंकिता सिंह, क्या करती थीं काम, कितनी होगी सैलरी? सिक्किम से लापता

Ankita Singh Salary: लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कार्यरत प्रतापगढ़ की अंकिता सिंह अपने पति संग हनीमून पर सिक्किम गई थीं और 29 मई 2025 को लापता हो गईं. बताया जाता है कि वह मेदांता अस्पताल के मेडिसिन स्टोर की हेड थीं. हादसे के बाद एनडीआरएफ और पुलिस लगातार दंपति की तलाश में जुटी है.

By KumarVishwat Sen | June 11, 2025 7:59 PM

Ankita Singh Salary: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली अंकिता सिंह शादी के बाद अपने पति कौशलेंद्र प्रताप सिंह के साथ हनीमून पर सिक्किम गई थीं. 29 मई 2025 को मंगन जिले में भारी बारिश के दौरान उनकी टूरिस्ट गाड़ी फिसलकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गईं और तीस्ता नदी में समा गईं. तब से दोनों लापता हैं. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं. लोग जानना चाह रहे हैं कि अंकिता सिंह कौन हैं? क्या काम करती थीं? उनकी सैलरी कितनी रही होगी? आइए, इसके बारे में जानते हैं.

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में करती थीं काम

मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, अंकिता सिंह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कार्यरत थीं. बताया जा रहा है कि वह मेडिसिन स्टोर की हेड के रूप में काम करती थीं. एक्स (पुराना ट्विटर) पर किए गए पोस्ट्स में यह बताया जा रहा है कि वह मेदांता अस्पताल की कर्मचारी थीं. हालांकि, इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

अंकिता सिंह की जिम्मेदारी

मेडिसिन स्टोर हेड की भूमिका आमतौर पर स्टॉक प्रबंधन, मेडिकल सप्लाई की निगरानी, और कर्मचारियों के समन्वय जैसे प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी होती है.अंकिता के परिवार को पढ़ा-लिखा और संभ्रांत बताया गया है, जो उनकी प्रोफेशनल विश्वसनीयता को दर्शाता है.

अंकिता सिंह को कितनी मिलती होगी सैजरी

अंकिता की मासिक सैलरी के बारे में कोई सरकारी या पुष्ट ब्योरा उपलब्ध नहीं है. फिर भी, मेदांता जैसे प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में मेडिसिन स्टोर हेड जैसे पद पर कार्यरत किसी पेशेवर की सैलरी आमतौर पर 30,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकती है. यह आंकड़ा अनुभव, जिम्मेदारियों और स्थान के आधार पर बदल सकता है. उपलब्ध जानकारी के अभाव में यह एक सामान्य उद्योग मानक अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: कुछ नोटों के नंबरों के साथ क्यों छपा होता है स्टार (*)? आरबीआई ने खोला राज

29 मई को सिक्किम से हुई लापता

5 मई 2025 को शादी के बाद अंकिता सिंह और उनके पति कौशलेंद्र प्रताप सिंह 24 मई 2025 को हनीमून मनाने के लिए सिक्किम रवाना हुए. 29 मई को लाचेन से लाचुंग लौटते समय उनकी गाड़ी 1000 फीट गहरी खाई में गिरकर तीस्ता नदी में समा गई. एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन खराब मौसम के कारण अब तक सफलता नहीं मिली है. इस हादसे से परिवार सदमे में है और किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाता है सोनम रघुवंशी का प्रेमी, कितनी मिलती है सैलरी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.