AI Revolution : रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी, भारत में एआई क्रांति को मिलेगी रफ्तार
AI Revolution : रिलायंस और गूगल ने भारत में एआई क्रांति को तेज करने के लिए साझेदारी की है. जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो की मुफ्त सुविधा मिलेगी, जिसकी कीमत प्रति यूजर ₹35,100 है. रिलायंस इंटेलिजेंस, गूगल क्लाउड का रणनीतिक साझेदार बनेगा और भारत में एआई हार्डवेयर एक्सेस उपलब्ध कराएगा. साथ ही, यह साझेदारी जेमिनी एंटरप्राइज के उपयोग को बढ़ावा देगी, जिससे देशभर के संगठनों में एजेंटिक एआई को मजबूत किया जा सकेगा.
AI Revolution : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की इकाई रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल ने मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने के लिए एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं, उद्यमों और डेवलपर्स को सशक्त बनाना है, जो रिलायंस की “एआई फॉर ऑल” दृष्टि के अनुरूप है. यह साझेदारी रिलायंस की विशाल पहुंच, कनेक्टिविटी और इकोसिस्टम को गूगल की विश्वस्तरीय एआई तकनीक से जोड़ती है. दोनों कंपनियों का लक्ष्य एआई को आम लोगों तक पहुंचाना और भारत के डिजिटल भविष्य की नींव को और मजबूत बनाना है, ताकि देश में एआई आधारित नवाचार तेजी से आगे बढ़ सके.
Google AI Pro for Jio Users
गूगल और रिलायंस इंटेलिजेंस की साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो प्लान मुफ्त मिलेगा, जिसकी कीमत ₹35,100 है. इसमें जेमिनी 2.5 प्रो मॉडल, नैनो बनाना और Veo 3.1 जैसे उन्नत एआई मॉडल से शानदार इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा, 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज और Notebook LM तक एक्सेस शामिल है. यह ऑफर MyJio ऐप से सक्रिय किया जा सकेगा. शुरुआत में 18 से 25 वर्ष के 5G यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा, जिसे जल्द ही सभी जियो ग्राहकों तक बढ़ाया जाएगा. साझेदारी का उद्देश्य एआई के जरिये भारतीय भाषाओं और संस्कृति से जुड़ा स्थानीय डिजिटल अनुभव प्रदान करना है.
Accelerating AI Innovation with Google’s AI Hardware Accelerators
रिलायंस ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है ताकि भारत में एडवांस्ड एआई हार्डवेयर एक्सेस, जैसे टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPUs), को व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सके. इसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा से संचालित आधुनिक कंप्यूटिंग क्षमताओं का निर्माण करना है. इससे विभिन्न संस्थान बड़े और जटिल एआई मॉडल्स को ट्रेन और डिप्लॉय कर सकेंगे, साथ ही तेज प्रोसेसिंग के माध्यम से कठिन प्रोजेक्ट्स को पूरा कर पाएंगे. यह कदम भारत में एआई के प्रसार को गति देगा और प्रधानमंत्री के उस विजन को मजबूती देगा, जिसके तहत भारत को वैश्विक एआई शक्ति बनाना लक्ष्य है.
Delivering Gemini Enterprise for Indian Businesses
यह साझेदारी रिलायंस इंटेलिजेंस को गूगल क्लाउड का रणनीतिक “गो-टू-मार्केट” पार्टनर बनाती है, जो भारत में जेमिनी एंटरप्राइज के उपयोग को बढ़ावा देगा. जेमिनी एंटरप्राइज एक उन्नत एआई प्लेटफॉर्म है जो व्यवसायों को हर कर्मचारी और कार्यप्रवाह में गूगल की श्रेष्ठ एआई क्षमताएं उपलब्ध कराता है. इसके माध्यम से टीमें एक सुरक्षित वातावरण में एआई एजेंट्स को खोज, बना, साझा और चला सकती हैं. रिलायंस इंटेलिजेंस अपने स्वयं के प्री-बिल्ट एंटरप्राइज एआई एजेंट्स भी विकसित करेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं को गूगल और थर्ड-पार्टी दोनों प्रकार के एजेंट्स की अधिक पसंद मिल सकेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश डी. अंबानी ने कहा, “रिलायंस इंटेलिजेंस का लक्ष्य 1.45 अरब भारतीयों तक इंटेलिजेंस सेवाएं पहुंचाना है. गूगल जैसे हमारे रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारों के सहयोग से हमारा उद्देश्य भारत को केवल एआई-सक्षम नहीं, बल्कि एआई-सशक्त राष्ट्र बनाना है — जहां हर नागरिक और हर संगठन बुद्धिमान तकनीक का उपयोग कर सृजन, नवाचार और प्रगति कर सके.”
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “रिलायंस लंबे समय से भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में गूगल का मजबूत साझेदार रहा है. साथ मिलकर हमने लाखों लोगों तक सस्ती इंटरनेट सुविधा और स्मार्टफोन पहुंचाए हैं. अब हम इस साझेदारी को एआई के नए युग में ले जा रहे हैं. आज की घोषणा से गूगल के अत्याधुनिक एआई टूल्स भारत के उपभोक्ताओं, व्यवसायों और डेवलपर समुदाय तक पहुंचेंगे. मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी भारत में एआई की पहुंच को और व्यापक बनाएगी.”
About Reliance Industries Limited
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है. वित्त वर्ष 2024–25 में कंपनी की कुल आय ₹10,71,174 करोड़ (125.3 अरब अमेरिकी डॉलर), नकद लाभ ₹1,46,917 करोड़ (17.2 अरब डॉलर) और शुद्ध लाभ ₹81,309 करोड़ (9.5 अरब डॉलर) रहा. रिलायंस का व्यवसाय हाइड्रोकार्बन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, उन्नत सामग्री, सौर व हाइड्रोजन ऊर्जा, रिटेल, डिजिटल सेवाएं और मीडिया-मनोरंजन क्षेत्रों में फैला है. कंपनी 2025 की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 88वें स्थान पर है और फोर्ब्स ग्लोबल 2000 में 45वें स्थान पर, जो किसी भारतीय कंपनी का सर्वोच्च रैंक है. इसे टाइम की “100 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल कंपनीज़ 2024” सूची में भी शामिल किया गया है.
About Google
गूगल का मिशन दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और उसे सभी के लिए सुलभ व उपयोगी बनाना है. सर्च, मैप्स, एंड्रॉयड, गूगल प्ले, क्रोम, यूट्यूब, गूगल वर्कस्पेस और गूगल क्लाउड जैसे उत्पादों और प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से गूगल अरबों लोगों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और विश्व की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। गूगल, अल्फाबेट इंक. की सहायक कंपनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
